मुंगेर:बिहार के मुंगेर में फायरिंग की घटना सामने आई है. गोलियों की तड़तड़ाहट से शहर में जगह-जगह भगदड़ का माहौल बन गया. बाइक सवार 5 अपराधियों ने घूम-घूमकर फायरिंग की जिससे राहगीर, दुकानदार और स्थानीय लोग सभी दहशत में आ गए. इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है. वहीं पुलिस ने 6 खोखा जब्त किया है.
अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग:बताया जा रहा है कि साल के अंतिम दिन साढ़े तीन बजे स्कूटी और अपाचे सवार पांच अपराधी शहर में निकले, जहां आगे स्कूटी पर चल रहे तीन अपराधियों ने पहले कस्तूरबा वाटर वर्क्स के पास दो फायरिंग की, जिसमें सुरेश पान दुकान का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद लेमन ट्री होटल के नीचे स्थित बेकरी के पास अपराधियों ने फायरिंग की.
कई जगहों पर की फायरिंग: अपराधियों अंबे चौक, दिलावरपुर, शादीपुर एटीएम के पास, बड़ी दुर्गा स्थान मुख्य गेट और मंदिर के पीछे वाले मोहल्ले में ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसके बाद आराम से वहां से निकल गए. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने शहर में दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. हालांकि अपराधियों द्वारा जो गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है, वह कई जगहों की सीसीटीवी में कैद हो गया है. जिसमें स्कूटी पर सवार तीन अपराधियों को फायरिंग करते देखा जा सकता है.
फायरिंग से लोगों में दहशत:प्रत्यक्षदर्शी पान दुकानदार सुरेश ने बताया कि "दो बाइक पर सवार 5 अपराधियों ने शहर में घूम घूमकर फायरिंग की है. घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है."वहीं दूसरी ओर इस मामले में कोतवाली थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि दो गुटों में विवाद के कारण एक पक्ष के लोगों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से शहर के कुछ स्थानों पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है.