मुंगेर : बिहार के मुंगेर में खड़गपुर एसडीओ के आवास स्थित गार्ड पर गोली चलाई गई. गोली गार्ड की कनपटी को छूते हुए निकल गई. गार्ड किशुन कुमार सिंह इस हमले में जख्मी हो गए. उन्हें घायल हालत में खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें- Bettiah News : बेतिया में प्रिंसिपल के तबादले पर बवाल, हेडमास्टर की बाइक फूंकी.. 2 छात्र घायल
एसडीओ आवास के गार्ड को मारी गोली : जानकारी के मुताबिक एसडीओ आवास से कुछ दूरी पर सरकारी पाइप रखा हुआ है. इस पर बदमाशों की नजर थी, सोमवार की देर रात कई बदमाश पाइप की चोरी करने पहुंचे थे. इसी बीच एसडीओ आवास के गार्ड की नजर चोरों पर पड़ गई. आवास के गार्ड ने जब मना किया तो बदमाशों ने आठ राउंड गोली हवा में चला दी. जिसमें एक गोली गार्ड किशुन कुमार सिंह की कनपटी को छूते हुए निकल गई.
चोरों ने दिया वारदात को अंजाम: वहीं मामले में घायल मुंगेर जिला के धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गाँव निवासी किशुन कुमार सिंह ने हवेली खड़गपुर थाना में आवेदन देकर 3 नामजद एवं 7 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया हैं. वहीं, इस मामले को लेकर हवेली खड़गपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में नामजद आरोपी हवेली खड़गपुर नगर परिषद क्षेत्र के पश्चिम अजीमगंज निवासी विभाष कुमार यादव, बिट्टू कुमार और मोमिन टोला निवासी मोहम्मद जहीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी : अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी का भी प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है. इस अभियान में हवेली खड़गपुर थाना के सब इंस्पेक्टर रामप्रवेश भारती, पंकज कुमार, विपुल कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस की ओर से कार्रवाई अभी भी जारी है.