बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Munger Crime : पत्नी की सिर कटी लाश बोरे में बंद तालाब में मिली, 5 दिन से लापता थे पति-पत्नी और 3 साल की बच्ची - सिरकटी लाश बोरे में बंद

मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र में एक महिला का सिर कटा शव बोरे में बरमाद हुआ है. पति-पत्नी और तीन साल की बच्ची पिछले 5 दिन से लापता हैं. महिला की लाश बरामद होने के बाद लोगों को अनहोनी की आशंका सता रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2023, 9:39 PM IST



मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले में पिछले 5 दिन से लापता पति-पत्नी और बच्चे के मामले में नया मोड़ आ गया है. महिला की सिरकटी लाश जलकुंभी के नीचे बोरे में बंदकर छुपाई गई थी. छानबीन के बाद महिला की डेड बॉडी संदिग्ध हालत में मिली है. महिला का शव बोरे में बिना सिर के मिला है. मौत की सूचना मिलने पर गांव में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें- Sitamarhi Crime: युवती का अपहरण करने आए बदमाशों ने पिता को उठाया, पीड़िता से कहा- 'बाप चाहिए तो हवेली पर आ जाना'

सिरकटी लाश बोरे में बंद कर तालाब से बरामद : पुलिस ने शव को बोरे में बंद अवस्था में जलकुंभी के पानी के नीचे पाया. वहीं पुलिस अब लापता पति और तीन साल की बच्ची की तलाश में लगी हुई है. शव मिलने की सूचना पर पूरा गांव मौके पर पहुंच गया.


पति पर गहराया हत्या का आरोप: बरियारपुर थाना क्षेत्र के खड़िया गाँव निवासी लापता पति का नाम सुमित कुमार उर्फ बाबूलाल सिंह है. करीब 5 साल पहले ही उसकी गुड़िया से शादी हुई थी. वह पत्नी और बच्ची के साथ रहता था. 5 दिन से उसके घर का ताला बंद था, किसी का कोई अता-पता नहीं है.

मायके वालों की शिकायत पर शुरू हुई थी खोजबीन : वहीं, दूसरी तरफ बीते शुक्रवार की रात से ही महिला के मायके वाले उसे फोन करने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन मोबाइल से संपर्क नहीं हो पा रहा था. मृतिका के भाई ने भी फोन किया था. जिस पर उसका मोबाइल बंद आ रहा था. इसके बाद उसने बरियारपुर थाना को इसकी सूचना दी.

'बाइक के लिए करता था टॉर्चर': जानकारी मिलते ही बरियारपुर थाना पुलिस सुमित के घर पहुंची. यहां पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो घर में कई जगहों पर खून के धब्बे मिले थे. लेकिन किसी की बॉडी नहीं मिली थी. वहीं मायके वालों ने पति पर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को आवेदन दिया था कि गुड़िया का पति हमेशा उसे बाइक के लिए टॉर्चर करता रहता था. आशंका जताई जा रही थी कि पति ने ही उसकी हत्या कर दी है. इसके बाद फरार हो गया.


पति-पत्नी और बच्ची के लापता मामले में नया मोड़: बताते चले कि महिला का पति सुमित दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. सुमित गुड़िया को बार-बार दिल्ली चलने के लिए कहा करता था. लेकिन महिला तैयार नहीं होती थी. पुलिस ने मामले का खुलासा मंगलवार को कर दिया है. घर के बगल में लगभग 300 मीटर की दूरी पर एक तालाब से बोरी में बंद गुड़िया देवी का सिर कटी लाश बरामद किया गया है. जबकि सिर की खोजबीन गोताखोरों के माध्यम से की जा रही है. वहीं बच्ची और पति का कोई आता-पिता नहीं चल पाया है.

धारदार हथियार से हत्या: शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी धारदार हथियार से गले पर वार कर उसे धड़ से अलग कर दिया गया है. अंदेशा जताया जा रहा है कि गांव से बाहर बहियार के पास घर होने के कारण इस तरह की घटना को अंजाम देने में आरोपी कामयाब हो गया.

''बरियारपुर के खड़िया गांव के मामले में महिला का बोरी में बंद सिर कटी लाश तालाब से बरामद किया गया है. जबकि सिर की खोजबीन जारी है. मामला संज्ञान में आने के बाद एफएसएल और डॉग स्क्वॉड को तुरंत भेजा गया था. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पति ने हीं पत्नी की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया हो. पुलिस फिलहाल सिर को खोजने की कोशिश कर रही है, साथ ही 3 साल की बच्ची कहां है, इसका भी पता लगाया जा रहा है.'' - राजेश कुमार, सदर डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details