बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Munger News : शराब माफियाओं के पूर्वोत्तर के राज्यों से जुड़ रहे तार, सब पर लिखा था 'ओनली फाॅर असम' का टैग - ईटीवी भारत न्यूज

मुंगेर में शराब की 185 बोतल के साथ पांच तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बरामद शराब की बोतलों पर 'ओनली फाॅर असम' लिखा हुआ है. ऐसे में माना जा रहा है कि जिले के शराब माफियाओं का तार अब पूर्वोत्तर के राज्यों से भी जुड़ चुका है. पढ़ें पूरी खबर..

मुंगेर में शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
मुंगेर में शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 28, 2023, 5:39 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में शराब की बरामदगी हुई है. आदर्श थाना जमालपुर की पुलिस ने बड़ी दरियापुर, कॉलोनी रोड के पास से गुप्त सूचना के आधार पर पांच लोगों को विदेशी शराब से भरे दो बोरे के साथ पकड़ा. बड़ी लाइन के पास बोरा पकड़कर ले जा रहे लोग जब पुलिस को देखकर भागने लगे. तब पुलिस ने पांचों शख्स को खदेड़कर पकड़ा. जब दोनों बोरे की तलाशी ली गई तो उससे 185 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. यह शराब सिर्फ असम में बिक्री होने के लिए थी, क्योंकि इस पर 'ओनली फाॅर असम' लिखा हुआ था.

ये भी पढ़ें : देखिए कैसे शराबबंदी की उड़ रही धज्जियां, रोजाना खुले में फेंकी मिल जाएंगी शराब की खाली टेट्रा पैक

पूर्वोत्तर के राज्यों से जुड़ रहे शराब तस्करों के तार : बताया जाता है कि अभी तक पुलिस यही मानती रही है कि जिले के शराब माफियाओं का तार सिर्फ बंगाल और झारखंड के शराब तस्करों से जुड़ा हुआ है, लेकिन असम में बिक्री होने वाली शराब की खेप की बरामदगी के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई है. ऐसा मान रही है कि शराब तस्करी के तार अब पूर्वोत्तर के राज्यों से भी जुड़ने लगे हैं. वैसे बरामद अंग्रेजी शराब में 375 एमएल की 78 बोतल और 180 एमएल की 108 बोतल बरामद हुई है.

सभी तस्कर मुंगेर और जमालपुर के रहने वाले : जमालपुर थाना की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तस्करों की पहचान कर ली गई है. इनमें जमालपुर थाना क्षेत्र के ईदगाह रोड निवासी लोकनाथ सिंह के पुत्र गौरव कुमार, बड़ी केशोपुर निवासी भगवान राम के पुत्र गुड्डू कुमार, दीपक कुमार के पुत्र आशु कुमार, संजय कुमार साव के पुत्र सानू कुमार, कोतवाली थाना क्षेत्र के अम्बे चौक निवासी शंकर यादव के पुत्र अजय यादव शामिल हैं.

"सभी तस्कर जमालपुर और मुंगेर शहर के रहने वाले हैं और इससे पूर्व भी कई बार शराब की तस्करी में पकड़े जा चुके हैं. पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है".-सर्वजीत कुमार, थानाध्यक्ष, आदर्श थाना जमालपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details