मुंगेर:बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर, सुपरवाइजर और मतगणना सहायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया है. यह प्रशिक्षण 330 कर्मियों को दिया जा रहा है. जिले के जमालपुर, तारापुर और मुंगेर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. इस दौरान हर विधानसभा क्षेत्र में गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे.
मतगणना की तैयारी
10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है. मुंगेर जिले में आरडी एंड डीजे कॉलेज को वज्रगृह सह मतगणना केंद्र बनाया गया है. जिसमें जमालपुर, तारापुर और मुंगेर विधानसभा क्षेत्र की गिनती होगी. इसके लिए मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलट की गिनती से शुरू होगी. मतगणना को लेकर हर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो-दो हॉल की पहचान की गई है. साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे. जबकि मतगणना के बाद ईवीएम और कागजातों की सीलिंग की जाएगी. इस री सीलिंग के लिए विधानसभा वार अधिकारी और कर्मी को नियुक्त किया गया है. मतगणना केंद्र पर नियंत्रण कक्ष के पंडाल में मीडिया कोषांग संचालित किया जाएगा. हर हॉल में मतगणना अभिकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. जबकि मतगणना से पहले केंद्र को अच्छी तरह से सैनेटाइज किया जाएगा.