मुंगेरः तारापुर उपचुनाव (By-elections) की मतगणना (Counting) शुरू हो गई है. काउंटिंग एजेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग ऑब्जर्वर और उम्मीदवारों के काउंटिंग एजेंट भी मतगणना परिसर आरडी और डीजे कॉलेज में मौजूद हैं. मतगणना परिसर के आसपास धारा 144 लागू है.
ये भी पढ़ें:नीतीश के लिए प्रतिष्ठा का सवाल तो तेजस्वी का लिटमस टेस्ट है उपचुनाव के नतीजे
निर्वाचि पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि मतगणना परिसर के आसपास धारा 144 लागू रहेगी. चौक चौराहे पर भीड़ इकट्ठा ना हो इसके लिए पुलिस बल भी चौक चौराहों पर प्रतिनियुक्त किए गए हैं. आरडी एंड डीजे कॉलेज पहुंचने वाले रास्ते के अंबे चौक के पास बांस लगाकर बैरिकेडिंग की गई है. ताकि मतगणना परिसर के आसपास आम वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहे.
बता दें कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला राजद और जदयू के बीच है. इस सीट पर पिछले कई चुनावों से जेडीयू का कब्जा रहा है. तारापुर से विधायक मेवालाल चौधरी का निधन कोरोना से हो गया था. जिसके बाद ये सीट खाली हुई थी. मतगणना परिसर में पहुंचने से पहले दोनों समर्थक अभी भी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. तारापुर विधानसभा में मुख्य मुकाबला राजद का अरुण कुमार साह और जदयू के राजीव कुमार सिंह के बीच ही होगा.
बीते शनिवार यानी 30 अक्टूबर को यहां पर वोट डाले गए थे. तारापुर में 50.04 प्रतिशत मतदान हुआ था. लगभग 9:00 बजे से शुरुआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे. दोपहर बाद तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. उसके बाद ही पता चलेगा कि तारापुर की जनता ताज किसे पहनाया है.
यह भी पढ़ें-आज आएगा उपचुनाव का परिणाम, तारापुर और कुशेश्वरस्थान में सुबह 8 बजे से मतगणना