मुंगेर:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Bihar) चल रहा है. अबतक पांच चरण के मतदान समाप्त हो चुका है. आज पांचवे चरण की मतगणना हो रही है. मुंगेर जिले के सबसे बड़े हवेली खड़कपुर प्रखण्ड (Haveli Kharakpur Block) के 18 पंचायत के लिए डायट सेंटर पर मतगणना हो रही है. सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है. मतगणना सुबह लगभग चार बजे तक चलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:गोपालगंज में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी, सीसीटीवी से रखी जा रही नजर
अबतक के हुए मतगणना में 3 पंचायत के मुखिया के परिणाम और 1 दर्जन से अधिक पंच, सरपंच और वार्ड सदस्य का परिणाम आ चुका है. निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार दीक्षित ने बताया कि मुंगेर जिले के सबसे अधिक पंचायतों वाले इस प्रखण्ड की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है. जो लगभग रात के दो से चार बजे तक समाप्त हो पाएगी.
निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि दिन के ग्यारह बजे तक तेलियाडीह, नाकी और बहिरा पंचायत के मुखिया का परिणाम आ चुका है. बाकि अन्य पंचायतों की गिनती जारी है. पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड में सबसे अधिक पंचायत होने के कारण मतगणना में अधिक समय लगेगा. अबतक आए परिणामों में तेलियाडीह पंचायत से धर्मवीर कुमार मुखिया पद पर निर्वाचित हुए हैं. उन्हें 1070 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर संतोष मंडल को 942 मत प्राप्त हुए. धर्मवीर कुमार 130 मतों से विजयी हुए.
नाकि पंचायत से शोभा देवी को 1703 मत प्राप्त हुए, जबकि अनिल साव को 776 मत प्राप्त हुए. शोभा देवी 927 मत से जीत दर्ज की. वहीं बहिरा पंचायत से रेणु देवी ने 1477 मत से जीत दर्ज की है. रेणु देवी को 2811 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं पूजा कुमारी को 1334 मत प्राप्त हुए हैं.
मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सदर अनुमंडल पदाधिकारी खुशबू गुप्ता, एसडीपीओ नंद जी प्रसाद सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं. पूरबसराय डायट सेंटर पहुंचने से 1 किलोमीटर पहले ही सभी रास्ते के प्रवेश द्वार पर बांस बल्ला लगाकर बैरिकेडिंग कर दिया गया है. वहीं लगभग 200 से अधिक पुलिस जवानों को सुरक्षा के लिए लगाया गया है.
ये भी पढ़ें:किशनगंज में मतगणना केंद्र के बाहर उमड़ी भीड़, SP ने संभाला मोर्चा