मुंगेर:बिहार (Bihar) के मुंगेर (Munger) जिले के संग्रामपुर प्रखंड (Sangrampur Block) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के तीसरे चरण की मतगणना मुंगेर पूरब सराय डायट सेंटर में सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. डायट सेंटर के पांच सौ मीटर के आसपास सभी प्रवेश द्वार को बांस बल्ला लगाकर बैरिकेडिंग कर दिया गया है. वहीं मतगणना स्थल के पास आम वाहनों के परिचालन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें:फारबिसगंज नप में भारी विरोध के बीच बजट पारित, आधा दर्जन पार्षदों ने जताई नाराजगी
मतगणना परिसर के बाहर पूरब पांच नंबर गुमटी तीन बटिया के पास, गायत्री नगर गौशाला के पास और मुफस्सिल थाना के आगे और हाजिसुभान डीएवी स्कूल के पास बांस बल्ला लगाकर प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग लगाया गया है. इस संबंध में सब इंस्पेक्टर मोहम्मद महबूब अंसारी ने बताया कि बैरीकेडिंग के अंदर आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध है. इसके साथ ही दो चक्का और चार चक्का वाहन का भी प्रवेश बंद है.
सब इंस्पेक्टर ने बताया कि हम लोग यहां वैध कागजात देखकर ही अंदर प्रवेश करवाते हैं. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुबह से ही सदर एसडीएम खुशबू गुप्ता और सदर अनुमंडल पदाधिकारी नंद जी प्रसाद लगातार मोनेटरिंग कर रहे हैं. मतगणना परिसर में दो प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. मुख्य प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर यूनिट लगाई गई है. इस यूनिट से होकर ही मतगणना कर्मी मतगणना कक्ष में पहुंच रहे हैं.
वहीं जनप्रतिनिधियों के काउंटिंग एजेंट के लिए मुफस्सिल थाना के सामने से प्रवेश द्वार बनाया गया है. वहां पर भी मेटल डिटेक्टर और हैंड मेटल डिटेक्टर यूनिट काउंटिंग एजेंट की जांच कर मतगणना कक्ष में प्रवेश करवाया जा रहा है. किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, पेजर, केलकुलेटर अंदर ले जाने पर प्रतिबंध है. वहीं खैनी, पान, बीड़ी ,सिगरेट गुटका भी अंदर नहीं ले जाया जा सकता है.
बता दें कि संग्रामपुर प्रखंड के 10 पंचायतों में 8 अक्टूबर को मतदान हुआ था. आज सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हो गयी है. जिसमें जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड, पंच, सरपंच के पदों पर डाले गए वोटों की गिनती हो रही है. देर रात तक सभी पदों के परिणाम आ जाएंगे. फिर भी एक दिन का समय रिजर्व रखा गया है. इस संबंध में संग्रामपुर प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि देर रात तक सभी के परिणाम आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि विजयी प्रत्याशी जुलूस नहीं निकालेंगे. किसी भी तरह का प्रदर्शन करने पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव 2021ः नामंकन में महिलाओं ने लगाया देसी डांस का तड़का, युवा उम्मीदवारों का भी है जलवा