बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेरः 61 लोगों में कोरोना की पुष्टि, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 655 - covide 19 in munger

सिविल सर्जन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें, मास्क लगाना नहीं भूलें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करे.

मुंगेर
मुंगेर

By

Published : Jul 14, 2020, 4:10 AM IST

मुंगेरः जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन नए-नए लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. सोमवार को आई रिपोर्ट में 61 लोगों में कोरोना का पुष्टि हुई है. सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने इसकी पुष्टि की.

जिले में 250 एक्टिव केस
डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि नए मामलों में 42 पुरुष और 19 महिला शामिल हैं. नए मरीज सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 655 हो गई. उन्होंने बताया कि इलाज के बाद 402 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं, 3 कोरोना संकर्मितों की मौत हो चुकी है. जिले में फिलहाल 250 एक्टिव केस हैं.

सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार और अन्य

लोगों से मास्क लगाने की अपील
सिविल सर्जन ने कहा कि जिले में अभी तक कुल 9015 संदिग्धों का सैंपल लिया गया है. जिसमें से 6559 पुरुण और 2455 महिला शामिल हैं. उन्होंने कहा कि 41 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें, मास्क लगाना नहीं भूलें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details