बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में फटा कोरोना बम, 37 लोगों को कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 267 - डॉ. पुरुषोत्तम कुमार

शुक्रवार को एक साथ 37 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके साथ की मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 267 हो गई. जिसमें से 152 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.

मुंगेर
मुंगेर

By

Published : Jun 12, 2020, 9:18 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 3:12 PM IST

मुंगेर: जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को एक साथ 37 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 267 हो गई. सिविल सर्जन डॉ. पुरषोत्तम कुमार ने इसकी पुष्टि की.

सभी नए मरीज प्रवासी मजदूर
नए मरीज जिले के विभिन्न प्रखंडों से सामने आए हैं. डॉ. पुरषोत्तम कुमार ने ने कहा कि बरियारपुर में 11, हवेली खड़कपुर में 7, टेटियाबम्बर में 6, तारापुर में 3, मुंगेर में 4, जमालपुर में 2, सुजावलपुर, नौवागढ़ी, असरगंज और संग्रामपुर में एक-एक संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी नए मरीज प्रवासी मजदूर है. जो विभिन्न प्रखंडों में बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रह रहे थे.

पेश है रिपोर्ट

152 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
सिविल सर्जन डॉ. पुरषोत्तम कुमार ने कहा कि 267 संक्रमितों में से 152 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हुए है. जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई. उन्होंने बताआ कि एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो चुकी है. फिरलहाल 114 एक्टिव केस हैं. जिनका डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा हा है.

Last Updated : Jun 14, 2020, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details