मुंगेर:जिले में रविवार को 6 स्थान धरहरा, खरगपुर, जमालपुर, जीएनएम स्कूल पूरब सराय, तारापुर और सेवायान नर्सिंग होम नीलम चौक में कोरोना का वैक्सीनेशन का टीकाकरण कार्य किया गया. डीएम रचना पाटिल ने इसकी जानकारी दी. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ.अजय कुमार भारती और डीपीआरओ दिनेश कुमार भी मौजूद थे.
291 लोगों का टीकाकरण
डीएम रचना पाटिल ने बताया कि प्रत्येक टीकाकरण स्थल पर 100-100 लोगों को टीका लगाया जाना था. कुल 600 लोगों का टारगेट था, इसमें से 291 लोगों को टीका लगाया गया. उन्होंने कहा कि कुल अनुपात में 48.5 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कार्य प्रथम दिवस संपन्न हुआ.