बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में 291 लोगों को दिया कोरोना वैक्सीन - Vaccination at 6 places

मुंगेर जिले में आज 600 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन केवल 291 का ही टीकाकरण हो सका. जिसकी जानकारी डीएम रचना पाटिल ने दी.

मुंगेर
मुंगेर

By

Published : Jan 16, 2021, 10:17 PM IST

मुंगेर:जिले में रविवार को 6 स्थान धरहरा, खरगपुर, जमालपुर, जीएनएम स्कूल पूरब सराय, तारापुर और सेवायान नर्सिंग होम नीलम चौक में कोरोना का वैक्सीनेशन का टीकाकरण कार्य किया गया. डीएम रचना पाटिल ने इसकी जानकारी दी. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ.अजय कुमार भारती और डीपीआरओ दिनेश कुमार भी मौजूद थे.

291 लोगों का टीकाकरण
डीएम रचना पाटिल ने बताया कि प्रत्येक टीकाकरण स्थल पर 100-100 लोगों को टीका लगाया जाना था. कुल 600 लोगों का टारगेट था, इसमें से 291 लोगों को टीका लगाया गया. उन्होंने कहा कि कुल अनुपात में 48.5 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कार्य प्रथम दिवस संपन्न हुआ.

मुंगेर में 6 स्थानों पर टीकाकरण

'अब टीकाकरण कल रविवार होने के कारण नहीं होगा. सोमवार और मंगलवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण का कार्य किया जाएगा'-रचना पाटिल, डीएम

मुंगेर डीएम रचना पाटिल

6 स्थानों पर टीकाकरण
मुंगेर जिले में धरहरा में 60, हवेली खरगपुर में 36, जमालपुर में 40, जीएनएम स्कूल में 39, तारापुर में 58, सेवायान नर्सिंग होम में 58 कुल 291 लोगों को आज वैक्सीनेट किया गया. जबकि आज का टारगेट 600 था. कुल 48.5 प्रतिशत लोगों को आज वैक्सीन दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details