बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 118 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव - corona suspects investigation report negative

मुंगेर में कोरोना पॉजिटिव मृतक के संपर्क में आए 18 लोगों में से 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उसके बाद उन 6 के संपर्क में आए 118 संदिग्ध लोगों की जांच की गई. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव है.

munger
munger

By

Published : Apr 3, 2020, 11:24 PM IST

मुंगेर:जिले में कोरोना पॉजिटिव मृतक के संपर्क में आकर कोरोना पॉजिटिव हुए लोगों के सम्पर्क में आये 118 संदिग्ध की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. आरएमआरआई पटना पैथोलॉजी विभाग से आई जांच रिपोर्ट में सभी संदिग्धों के लिए राहत की खबर है.

बता दें कि जिले में कतर से आए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चोरंबा गांव निवासी 38 साल के व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत के बाद जिले में हड़कंप मच गया था. यह व्यक्ति राज्य में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज निकला था. राज्य सरकार की ओर से मुंगेर को अति संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया और मृतक व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जाने लगी. उस समय लगभग 3 दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों की जांच की गई. जिसमें छह लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया. जिसके बाद उन 6 नए मरीज से मिलने वाले करीब 118 लोगों की तलाश की गई. उसके बाद उनका ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया. जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आया है.

कोरोना को लेकर बैठक

रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी होंगे क्वारेंटाइन
इस मामले को लेकर मुंगेर डीएम राजेश मीणा ने बताया कि सभी संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी जिला प्रशासन एहतियातन उन्हें अलग 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन के लिए रखेगा. डीएम ने बताया कि मुंगेर जिले में 9 जगह पर क्वारेंटाइन के लिए वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा जिले में विदेश से आए लोगों की सूची तैयार कर उनका पता लगाया जा रहा है. साथ ही जो गरीब , बेसहारा लोग हैं. उनके लिए खाद्यान्न अलग से उपलब्ध करवाया जा रहा है.

जिलाधिकारी ने की लोगों से अपील
जिलाधिकारी ने जिले वासियों से अपील की है कि कोरोनावायरस को लेकर सतर्क रहें, सजग रहें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले. अभी 118 का नेगेटिव रिपोर्ट आया है तो हमें ज्यादा खुश नहीं होना है. यह एक महामारी है. इससे बचना ही बेहतर उपाय है. इसलिए सभी लोग प्रशासन की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details