बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेरः DM कार्यालय बंद, मिले हैं 3 कोरोना पॉजिटिव - DM कार्यालय बंद

डीएम राजेश मीणा के दो अंगरक्षक और एक रसोईया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद राजेश मीणा होम क्वॉरेंटाइन में हैं. समाहरणालय कर्मियों की जांच रिपोर्ट मंगलवार की देर रात तक आएगी.

munger
munger

By

Published : Jun 2, 2020, 1:46 PM IST

मुंगेरः जिला में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तो डीएम कार्यालय भी इसकी चपेट में आ गया है. जिससे समाहरणालय को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. सभी कर्मियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. साथ ही रिपोर्ट आने तक उन्हें घर में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं.

मंगलवार को आएगी रिपोर्ट
डीएम राजेश मीणा के दो अंगरक्षक और एक रसोईया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद राजेश मीणा होम क्वॉरेंटाइन में हैं. समाहरणालय कर्मियों की जांच रिपोर्ट मंगलवार की देर रात तक आएगी. रिपोर्ट आने के बाद बुधवार से सभी कर्मियों को आने के निर्देश दिया जाएगा.

DM कार्यालय में मिले कोरोना पॉजिटिव

इलाज के दौरान मौत
बता दें कि बिहार में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मुंगेर में ही मिला था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3945 पहुंच गई है. वहीं 23 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details