मुंगेर:जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में भाजपा के कद्दावर नेता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह वहीं नेताजी हैं, जो पिछले दिनों मुंगेर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजनकर्ता थे. नेता जी कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर भी शामिल हुए. इनके साथ आधा दर्जन से अधिक कद्दावर नेता भी मंच शेयर किए थे.
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नेताओं में भय व्याप्त
अब नेता जी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले के कई भाजपाई में भय व्याप्त हो गया है. इस संबंध में भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि मैंने भी कार्यकर्ता सम्मेलन में उनके साथ मंच शेयर किया था. एहतियातन मंच पर उपस्थित सभी 5 अतिथि एवं मंच संचालक ने कोविड-19 का जांच सदर अस्पताल में करवा लिया है.
कार्यक्रम के अतिथि निकले कोरोना पॉजिटिव. आम और खास भी आ रहे हैं संक्रमण की चपेट में पिछले 36 घंटे में मुंगेर जिले में 40 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में नाई, हलवाई एवं चायवाला तक कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वहीं बैंक मैनेजर, बैंक कर्मियों, चिकित्सक तथा अब तो नेता भी पॉजिटिव निकल रहे हैं. शनिवार को मुंगेर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के मैनेजर तथा उनके पुत्र कोरोना संक्रमित पाए गए. अन्य कर्मियों की जब जांच की गई तो बैंक के 9 कर्मी भी कोरोना संक्रमित मिले.
गायत्री नगर इलाके में भी एक डॉक्टर और उनके पुत्र, पुत्रवधू एवं पौत्र पॉजिटिव मिल चुके हैं. सदर अस्पताल के डॉक्टर तथा नर्सों को चाय पिलाने वाला भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. शहरी क्षेत्र के एक सैलून के नाई भी कोरोना की चपेट में आ चुका है. इसके कारण संक्रमण का खतरा अधिक हो गया है. रोज नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.
कार्यकर्ता सम्मेलन में सोशल डिस्टेंस उड़ाई गई थी धज्जियां
कोरोना संक्रमणकाल के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर नेता कार्यकर्ता प्रचार प्रसार शुरू कर दिए हैं. इसके लिए सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं. सम्मेलन के कारण संक्रमण का खतरा अधिक रहता है. 30 जून मंगलवार को आयोजित भाजपा मुंगेर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में 100 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे, लेकिन सोशल डिस्टेंस के किसी ने पालन नहीं किया.
बिना काम के घर से बाहल न निकले
कुर्सियां नजदीक नजदीक लगी हुई थी. अधिकतर लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया था. सम्मेलन के अतिथि ही कोरोना संक्रमित निकलने से सम्मेलन में मौजूद लोगों में संक्रमण का खतरा प्रबल हो गया है. सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि अनलॉक-टू में सभी चीजें खुल गई हैं. अब लोग संभल कर रहें. संक्रमण न फैले इसके लिए घर से बाहर न निकले. मास्क का हमेशा प्रयोग करें. सोशल डिस्टेंस को अपनाएं.