मुंगेर:कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona) दस्तक देने को तैयार है और यह लहर काफी परेशान करेगी. इसकी जानकारी डब्ल्यूएचओ (WHO) ने भी समय-समय पर देने का काम किया है. भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने भी लोगों को चेतावनी दिया है. लेकिन मुंगेर जिले में अभी भी लोग लापरवाह बने हुए हैं. सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर पा रहे हैं.
ये भी पढें:गजब की प्रेम कहानी: रात के अंधेरे में मिले प्रेमी-प्रेमिका, लोगों ने देखा करा दी शादी
कोरोना से बचने के लिए दो गज की दूरी एवं मास्क है जरूरी का स्लोगन दिया गया है लेकिन मुंगेर में अभी भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. सभी सार्वजनिक का लोग बिना मास्क के ही नजर आ रहे हैं. मुंगेर रेलवे स्टेशन की बात करें तो यहां प्रतिदिन 100 से अधिक लोग टिकट कटाने आते हैं, लेकिन यहां बिना मास्क के ही यात्री नजर आएंगे.
सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं किया जा रहा है. टिकट कटाने के लिए काफी नजदीक नजदीक सटकर खड़े रहेंगे. बिना मास्क लगाए यात्रियों ने कहा कि वे भूल गए थे. मास्क लगाकर स्टेशन आये यात्री विश्वजीत ने कहा कि मास्क बहुत जरूरी है और यह कोरोना के बचने के लिए सहायक होता है. इसलिए मास्क सभी को लगाना चाहिए.
इस संबंध में चिकित्सक डॉ राजीव रंजन ने कहा कि यह भीड़ बहुत खतरनाक साबित हो सकता है. अगर इस भीड़ में कोई एक कोरोना से संक्रमित होगा तो वह कितनों को संक्रमित कर देगा यह किसी को पता नहीं. यह लापरवाही है जो आनेवाले समय में भारी पड़ सकती है.
ये भी पढें:सांप ने खदेड़कर युवक को काटा, युवक ने सांप को मार डाला
सिविल सर्जन हरेंद्र कुमार आलोक ने कहा कि संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है. बल्कि प्रतिदिन कोरोना के मरीज मुंगेर में मिल ही रहे हैं. लगातार मास्क जांच अभियान तथा सोशल डिस्टेंस के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि कोरोना से बचना है तो गाइडलाइन का पालन करें तथा टीका अवश्य ले लें.