मुंगेर: पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव (Jaiprakash Narayan Yadav) ने कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination), जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) समेत कई मुद्दों पर बिहार सरकार को घेरा. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की जनता महंगाई से त्रस्त है. कोरोना का वैक्सीन खत्म हो रहा, सिर्फ मुद्दे को भटकाने के लिए बिहार के मंत्री जनसंख्या नियंत्रण पर बयान दे रहे हैं. ऐसा नहीं नहीं चल सकता. कानून बनाकर नहीं बल्कि जागरुकता अभियान चलाकर जनसंख्या नियंत्रण किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: 'लालू के विचारधारा ने बाढ़ पीड़ितों को बना दिया था मजाक, पानी में मछली पकड़ने जाते थे RJD सुप्रीमो'
किला परिसर स्थित अपने आवास पर जयप्रकाश नारायण यादव ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है. बिहार में रोजाना वैक्सीन ही खत्म हो जाता है. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने कहा था कि 6 माह में छह करोड़ लोगों को टीका लगाएंगे.
आखिर मुख्यमंत्री के इस ड्रीम योजना पर जब ग्रहण लग सकता है, तो और क्या कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर पर रोज लोग घंटों इंतजार कर वापस लौट रहे हैं. सभी जिलों में वैक्सीन सेंटर बंद पड़े हैं. आम लोग परेशान हैं.