बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में BJP नेता की हत्या की साजिश, 4 लाख में हुई थी डील, दो कांट्रैक्ट किलर और साजिशकर्ता गिरफ्तार - BJP leader murdered in Munger

बिहार के मुंगेर (Munger Crime News) में अपने ही पार्टी के नेता की हत्या की साजिश रची जा रही थी. हत्या के लिए 4 लाख की सुपारी भी दी गई थी. लेकिन पुलिस ने साजिश को नाकाम कर दिया. मामले में पुलिस ने दो कांट्रैक्ट किलर सहित साजिशकर्ता भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा के जमालपुर प्रखंड अध्यक्ष उर्फ किस्टू सिंह
भाजपा के जमालपुर प्रखंड अध्यक्ष उर्फ किस्टू सिंह

By

Published : Nov 14, 2022, 4:59 PM IST

मुंगेरः बिहार के मुंगेर में भाजपा नेता की हत्या (BJP leader murdered in Munger) की ताजिश रची जा रही थी. मामले में पुलिस ने दो कांट्रैक्ट किलर सहित साजिशकर्ता को गिफ्तार किया है. आश्चर्य तो यह है कि साजिशकर्ता खुद भाजपा नेता है. बतौर पुलिस भाजपा की हत्या के लिए 4 लाख रुपए की सुपारी भी दी गई थी. लेकिन पुलिस ने साजिश को नाकाम कर दिया.

यह भी पढ़ेंःJDU नेता के भतीजे की हत्या के बाद खुद जांच करने पहुंचे DIG क्षत्रनिल सिंह, नगर थाना इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड

दरअसल, साफियाबाद पुलिस ने भाजपा के जमालपुर प्रखंड अध्यक्ष उर्फ किस्टू सिंह की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया है. पुलिस ने दो सुपारी किलर और साजिशकर्ता को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. साजिशकर्ता भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जमालपुर का नगर अध्यक्ष वशिष्ठ कुमार साह है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

सुपारी किलर के संपर्क में था साजिशकर्ताःपुलिस ने बताया कि जमालपुर के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी वशिष्ठ कुमार भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष गौरीपुर निवासी किस्टू सिंह की हत्या कराने के लिए सुपारी किलर के संपर्क में था. सूचना के बाद लागर सेल वशिष्ठ के मोबाइल को सर्विलांस पर ले रखा था. लागर सेल को सूचना मिली की सुपारी किलर मिथुन और विक्की बेगूसराय से भाजपा नेता की हत्या करने के लिए जमालपुर आ रहा है.

साजिशकर्ता भी भाजपा नेताःलॉगर सेल की टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर बेगूसराय से पीछा करने लगी. वहीं पुलिस ने दोनों सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान सुपारी किलर ने भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जमालपुर के नगर अध्यक्ष वशिष्ठ कुमार साह का नाम बताया. पुलिस ने ईस्ट कालोनी थाना क्षेत्र से वशिष्ठ साह को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सभी ने किस्टू सिंह की हत्या करने की बात स्वीकारी है.

यह भी पढ़ेंःआरा में पिता-पुत्र को अपराधियों ने गोलियों से भूना, बेटे की मौके पर ही मौत

बीते एक सप्ताह से कर रहा था रेकीः सफियासराय स्तिथ मुस्कान होटल के मालिक और भाजपा प्रखंड अध्यक्ष किस्टू सिंह की हत्या करने के लिए भाजपा के नगर अध्यक्ष वशिष्ठ साह ने मुंगेर और बेगूसराय के कॉन्ट्रैक्ट किलर से 4 लाख रुपए में डिल तय किया था. बेगूसराय और मुंगेर के कॉन्ट्रैक्ट किलर पिछले 8 दिनों से लगातार होटल और घर की रेकी करने में जुटे हुए थे. भाजपा नेता के आने जाने का सही टाइमिंग का पता नहीं चल पा रहा था. कुछ संदिग्ध लगातार चाय की दुकान पर बैठे हुए रहते थे. भाजपा नेता किस्टू सिंह ने भी फोन कर इसकी जानकारी दी थी.

जमीन खरीद बिक्री लेकर है विवादः जानकारी के अनुसार जमीन खरीद बिक्री के कमीशन को लेकर वशिष्ठ साह और किस्टू सिंह के बीच विवाद चल रहा था. वशिष्ठ साह जमीन का ब्रोकर है. उसके साथ किस्टू सिंह का दोस्त सूरज कुमार भी काम करता था. सूरज के जरिए जमीन में कमीशन की बात किस्टू सिंह को पता चली. जिसके बाद वह भी इसमें हिस्सेदारी चाहता था. यह बात वशिष्ठ साह को मंजूर नहीं थी.

'' भाजपा नेता की हत्या की साजिश मामले में दो सुपारी किलर सहित साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया गया है. इन सुपारी किलरों में जमालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर कॉलोनी निवासी गोरेलाल ठाकुर का पुत्र मिथुन कुमार और जमालपुर के ही मोहनपुर निवासी अनिल साव का पुत्र विक्की कुमार शामिल है. और साजिशकर्ता भाजपा के नगर अध्यक्ष वशिष्ठ साह है.''-नीरज कुमार ठाकुर, ओपी प्रभारी, सफियाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details