मुंगेर: बिहार में लगभग 11 वर्ष बाद कांग्रेसअकेले चुनाव लड़ रही है. सूबे में राजद (RJD) के सहार अपनी खोई राजनीतिक जमीन तालश रही कांग्रेस (Congress) अपने बलबूते बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar Assembly By Election) में अपनी किस्मत अजमा रही है. जनता के हाथों में बिहार कांग्रेस की इज्जत है. बिहार विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटों पर कांग्रेस अपनी जीत के लिए पूरी ताकत लगा रही है. कांग्रेस उम्मीदवार (Congress Candidate) भी अपनी-अपनी सीट से जीत का दावा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी का दरभंगा में जनसंपर्क अभियान, बोले-उपचुनाव में दोनों सीटों पर RJD की जीत पक्की
तारापुर से कांग्रेस के उम्मीदवार होने से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह जग गया है. कांग्रेस के वोट बैंक में इजाफा करने कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवाणी, हार्दिक पटेल एवं इमरान प्रतापगढ़ी जैसे प्रखर वक्ता चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे हैं. प्रत्याशी आत्मविश्वास से लबरेज होते हुए कह रहे हैं कि कांग्रेस ही चुनाव जीतेगी. लेकिन जीत की राह बहुत आसान नहीं है. बात करें मुंगेर के तारापुर की तो यह विधानसभा 1951 में अस्तित्व में आया और पहले विधायक कांग्रेस के राय बासुकीनाथ बने. इस विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है. यहां से उम्मीदवार हैं राजेश मिश्रा.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रपति ने 'छठी मइया' को किया नमन, कहा- नवादा से न्यूजर्सी, बेगूसराय से बोस्टन तक बना ग्लोबल फेस्टिवल
दरअसल, बिहार विधान सभा उपचुनाव के लिए 2 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. कुशेश्वरस्थान एवं तारापुर दोनों जगह विधायकों के असमय निधन के बाद सीट खाली हुई है. महागठबंधन से कांग्रेस के अलग होने के कारण के बारे में बताते हुए कार्यकारी अध्यक्ष समीर कुमार सिंह ने बताया कि कुशेश्वर स्थान कांग्रेस की सीट थी लेकिन महागठबंधन धर्म का पालन न करते हुए राजद ने दोनों जगह अपना ही उम्मीदवार दे दे दिया. ऐसे में कांग्रेस के पास कोई विकल्प नहीं था इसलिए कांग्रेस दोनों स्थानों पर चुनाव लड़ रही है.
वर्षों बाद कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है और यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार मिलने से कांग्रेसी कार्यकर्ता काफी खुश हैं. कांग्रेसी उत्साहित भी हैं. कांग्रेस अपने वोट बैंक को बढ़ाना चाहती है. जीत किसे मिलेगी यह तो 2 नवंबर के मतगणना के बाद ही पता चलेगा. कांग्रेस जीत के लिए कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती. कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी, हार्दिक पटेल को लगातार तीन दिनों तक तारापुर में कैंप करवाकर प्रचार करवा रही है.