मुंगेर:जमालपुर विधायक अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शहर कमेटी की बैठक सदर बाजार इलाके में संपन्न हुई. बैठक में कांग्रेस और महागठबंधन दल के नेता शामिल हुए.
'जमालपुर इलाके में डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. मैंने इसके लिए पिछले सत्र में विधानसभा में मंत्री से सवाल किया था. शिक्षा में गिरावट एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं होने के कारण इस इलाके के बच्चे शिक्षा में कमजोर हो रहे हैं'-अजय कुमार सिंह, कांग्रेस विधायक
ये भी पढ़ें-मैट्रिक रिजल्ट के लिए शिक्षा मंत्री ने परीक्षा समिति और शिक्षकों को दी बधाई
कांग्रेस MLA ने शिक्षा में सुधार को लेकर शिक्षा मंत्री को पत्र लिखने की कही बात
'मुंगेर एवं जमालपुर में शिक्षा का माहौल सुदृढ़ हो इसको लेकर मैं विधानसभा में सरकार से सवाल पूछने का काम करता रहूंगा.'-अजय कुमार सिंह, कांग्रेस विधायक
'मुंगेर जिला के जमालपुर एवं धरहरा प्रखंड के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की आधारभूत संरचना के लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 से राशि आवंटित है. तथा वर्ष 2020 में इन विद्यालयों के लिए निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ कर उसे रद्द कर दिया गया, क्या यह बात सही है कि वर्तमान में आधारभूत संरचना के अभाव के कारण विद्यालयों का पठन-पाठन कार्य अवरुद्ध है. क्या मंत्री शिक्षा विभाग बिहार सरकार ये बातने की कृपा करेंगे राज्य के वित्त रहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का जीवन-यापन अनुदान की राशि पर निर्भर है. जिन्हें ससमय अनुदान नहीं दिया जा रहा है. आखिर क्यों?.'-अजय कुमार सिंह, कांग्रेस विधायक
बैठक में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साईं शंकर, सेवादल के प्रो. देवराज सुमन, ब्रह्मदेव चौरसिया, इंद्रदेव मंडल समेत कई नेता शामिल हुए.