बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: कांग्रेसी नेताओं ने मनाई लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि, उनके सिद्धातों को किया याद

जिले के जमालपुर प्रखंड में कांग्रेसी नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनाई.

death anniversary of Lal Bahadur Shastri in Munger
death anniversary of Lal Bahadur Shastri in Munger

By

Published : Jan 11, 2021, 9:02 PM IST

मुंगेर: लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि के अवसर पर जिले में सभी प्रखंडों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया गया. इसी क्रम में जिले के जमालपुर प्रखंड में कांग्रेसी नेताओं ने भी 'जय जवान जय किसान' का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनाई.

जिले के जमालपुर अंतर्गत धर्मशाला रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेसी कृष्ण मुरारी के अध्यक्षता में लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनाई गई. पुण्यतिथि समारोह में लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कृष्ण मुरारी ने कहा कि शास्त्री जी को उनकी सादगी, देशभक्ति और ईमानदारी के लिए आज भी पूरा भारत श्रद्धा पूर्वक याद करता है.

पूर्व प्रधानमंत्री को किया गया याद
वहीं कांग्रेसी नेता साईं शंकर ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता खाद्यान्न मूल्यों को बढ़ने से रोकना था. ऐसा करने में वो सफल भी रहे. उनके क्रियाकलाप सैद्धांतिक ना होकर पूरी तरह व्यवहारिक और जनता की आवश्यकताओं के अनुरूप थे. उनके शासनकाल में भी कुछ पूंजीपति देश पर हावी होना चाहते थे और दुश्मन देश आक्रमण करने की फिराक में थे. लेकिन शास्त्री जी ने सेना के तीनों प्रमुखों से वस्तुस्थिति को समझते हुए एक वाक्य में उत्तर दिया कि आप देश की रक्षा कीजिए और मुझे बताइए कि हमें क्या करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details