बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: प्रदेश के पहले एग्रीकल्चरल फॉरेस्ट्री कॉलेज का CM नीतीश करेंगे शिलान्यास - वानिकी महाविद्यालय का शिलान्यास करेंगे नीतीश कुमार

शिलान्यास समारोह को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन जी जान से जुट गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 1100 से अधिक पुलिसकर्मियों की पोलो मैदान तथा आसपास के इलाकों में तैनात किया गया है. इसे बनाने में 105 करोड़ की राशि खर्च होगी.

शिलान्यास समारोह को सफल बनाने के लिए जी जान से जुटी पुलिस

By

Published : Sep 25, 2019, 12:37 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 12:44 PM IST

मुंगेर:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरूवार को मुंगेर में बिहार के पहले कृषि वानिकी महाविद्यालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान नीतीश कुमार 178 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वानिकी महाविद्यालय के साथ-साथ सीएम इंजीनियरिंग कॉलेज का भी शिलान्यास करेंगे . मुंगेर की इस बहुप्रतीक्षित योजना का शिलान्यास समारोह पोलो मैदान में किया जाएगा. शिलान्यास समारोह के बाद मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

जिलाधिकारी राजेश मीणा का बयान

105 करोड़ की राशि से निर्मित होगा महाविद्यालय
मुख्यमंत्री के शिलान्यास समारोह को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन जी जान से जुट गया है. इस संबंध में मुंगेर के जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने समाहरणालय के प्रेस कान्फ्रेंस हॉल में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि वानिकी महाविद्यालय 105 करोड़ की राशि से निर्मित होगा. जिसमें 43 एकड़ भूमि अधिगृहित की गई है. साथ ही इंजीनियरिंग महाविद्यालय के लिए 73 करोड़ की राशि है. जिसके लिए कैबिनेट ने तीन करोड़ की राशि स्वीकृत की है. यह महाविद्यालय 9 एकड़ भूमि पर निर्माण किया जाएगा.

कार्यक्रम स्थल का मुआयना करती पुलिस

ग्यारह सौ से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि मुंगेर किला के तीनों द्वार पर अलग-अलग प्रवेश की व्यवस्था रहेगी. साथ ही पोलो मैदान सभा स्थल पर वीआईपी के लिए गेट 1 और गेट 2 प्रवेश द्वार होगा. वहीं गेट नंबर 3, 4 और 5 से आम लोग प्रवेश करेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान मेटल डिटेक्टर से जांच करने के बाद अंदर आने की अनुमति होगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 1100 सौ से अधिक पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति पोलो मैदान तथा आसपास के इलाकों में की गई है.

वाहनों के प्रवेश रहेंगे वर्जित
इस दौरान मुंगेर किला क्षेत्र में सभी तरह के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. केवल वीआईपी वाहन अंदर आएंगे. वाहनों की पार्किंग के लिए किला क्षेत्र के बाहर स्थान चयनित किए गए हैं. बता दें कि कृषि वानिकी महाविद्यालय बिहार का पहला महाविद्यालय तो होगा ही. इसके साथ ही देश का दूसरा महाविद्यालय होगा. देश का पहला कृषि वानिकी महाविद्यालय उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ शहर में स्थित है.

Last Updated : Sep 25, 2019, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details