मुंगेर: जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मुंगेर पहुंचे. जहां उन्होंने मुंगेर स्थित शक्ति पीठ जाकर मां चंडिका के मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान मंत्री के साथ पार्टी के कई नेता और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
मुंगेर पहुंचे CM नीतीश कुमार, मां चंडिका मंदिर में की पूजा - मुंगेर पहुंचे CM नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूजा अर्चना कर बिहार में सुख और शांति का आर्शिवाद मांगा. इस दौरान मंदिर के पुजारी नंदन बाबा ने पूजा-अर्चना कराने के साथ ही गर्भगृह में मां की चुनरी और प्रसाद भेंट किया.
बिहार के लिए मांगा आशीर्वाद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूजा अर्चना कर बिहार में सुख और शांति का आशीर्वाद मांगा. इस दौरान मंदिर के पुजारी नंदन बाबा ने पूजा-अर्चना कराने के साथ ही गर्भगृह में मां की चुनरी और प्रसाद भेंट किया. पूजा अर्चना के बाद वे बाहर निकले और पूजारियों से बात-चीत की. उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में चुनाव के दौरान मुंगेर आए थे और मां चंडिका स्थान पहुंच कर पूजा अर्चना की था. लगभग आधे घंटे तक वे चंडिका स्थान में रुके.
ये रहे मौजूद
मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, सांसद राजीव रंजन, बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार, बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार के अलावा जिले में अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे.