मुंगेर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Munger visit) बुधवार को मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 11:05 पर हवेली खड़गपुर मूढ़ेरी में हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से ही संग्रामपुर एवं तारापुर का दौरा करेंगे. इस दौरान वे तारापुर विधानसभा क्षेत्र में चल रही कई सिंचाई परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं एवं जनता के साथ सीधा संवाद भी करेंगे.
यह भी पढ़ें- उपचुनाव में जीत के बाद 'मिशन नीतीश' में जुटा JDU, अगले साल 5 राज्यों के चुनाव पर नजर
यह है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
- 11:05 बजे सुबह हवेली खड़गपुर के मूढ़ेरी में हेलीकॉप्टर द्वारा आगमन. चानकेन नदी पर निर्मित चानकेन गेटेड बीयर का करेंगे स्थलीय निरीक्षण.
- 11:35 बजे मूढ़ेरी से हेलीकॉप्टर द्वारा संग्रामपुर कटियारी के लिए प्रस्थान.
- 11:50 बजे संग्रामपुर कटियारी आगमन एवं संग्रामपुर प्रखंड के महाने बीयर सिंचाई परियोजना का करेंगे स्थलीय निरीक्षण.
- 12:20 बजे कटियारी से हेलीकॉप्टर द्वारा तारापुर के लिए करेंगे प्रस्थान.
- 12:35 बजे तारापुर गाजीपुर मैदान में आगमन एवं जल संसाधन विभाग के निरीक्षण भवन के लिए प्रस्थान.
- 12:40 बजे जल संसाधन विभाग के निरीक्षण भवन आगमन एवं स्थानीय जनों से संवाद.
- 02:00 बजे जल संसाधन विभाग के निरीक्षण भवन से तारापुर चौक के समीप अवस्थित शहीद स्मारक भवन के लिए प्रस्थान.
- 02:05 बजे तारापुर चौक के समीप अवस्थित शहीद स्मारक भवन आगमन एवं पुष्पांजलि अर्पित. शहीद स्मारक भवन के सामने अवस्थित पुराने तारापुर थाना भवन के परिसर का भ्रमण कार्यक्रम में लेंगे भाग.
- 02:20 बजे शहीद स्मारक भवन के सामने अवस्थित पुराने तारापुर थाना भवन के परिसर से ईदगाह मैदान गाजीपुर तारापुर के लिए प्रस्थान.
- 02:30 बजे ईदगाह मैदान गाजीपुर आगमन एवं यहां से हेलीकॉप्टर से पटना के लिए प्रस्थान.