मुंगेर: बिहार के मुंगेर में सीएम नीतीश कुमार ने मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. सीएम और डिप्टी सीएम के साथ स्थानीय सांसद ललन सिंह ने संयुक्त रूप से रिमोट के माध्यम से मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. वहीं 100 बेड वाले फेब्रिकेटेड अस्पताल और 32 शय्या वाले पीकू वार्ड का भी उद्घाटन किया.
'मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास से खुशी है' : अपने संबोधन में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने बहुत पहले ही मुंगेर में मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल खोलने की घोषणा कर दी थी. लेकिन जब अधिकारी मेरे पास मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव लेकर आए, तो मैंने कहा कि सिर्फ मेडिकल कॉलेज नहीं, बल्कि इसके साथ ही वहां पर अस्पताल का निर्माण भी कराये. आज मुंगेर में इसका शिलान्यास करते हुए काफी खुशी हो रही है.
"जाति आधारित गणना की आर्थिक सर्वे रिपोर्ट जारी कर दी गई है. राज्य सरकार छह हजार तक आय वाले परिवारों को स्वरोजगार के लिए दो लाख रुपये देगी. सामाजिक रूप से कमजोर तबके के लिए आरक्षण सीमा को 50 प्रतिशत से 65 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण पूर्ववत लागू रखा गया है. सभी वर्गों के लिए कुल आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 75 प्रतिशत कर दी गई."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
मुंगेर में मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास कार्यक्रम 'राज्य का हो रहा चौतरफा विकास' : वहीं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि हमारी सरकार अपने संसाधन के बल पर राज्य का चौतरफा विकास कर रही है. जाति आधारित गणना की रिपोर्ट में सबकुछ सामने आ गया है कि किस जाति और धर्म में कौन किस पायदान पर है. वंचितों को मुख्य धारा में लाने के लिए काम हो रहा है. जो भूखा है उसे पेट भरने और जो भूमिहीन हैं उसे जमीन दी जा रही है. गरीबों को रोजगार के लिए राशि दे रहे हैं. हमारी सरकार सामजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय पर भी काम कर रही है.
"आरक्षण गरीबों अधिकार है और हमारी सरकार ने आरक्षण की सीमा बढ़ाई है. साथ ही इसे 9वीं अनुसूचि में डालने के लिए केंद्र सरकार के पास राज्य सरकार ने अनुशंसा कर भेज दिया है. आज संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने का दौर चल रहा है, लेकिन सांसद ललन सिंह संसद में इसे बचाने के लिए जोरदार आवाज उठा कर आइना दिखा रहे है."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री
फिर उठी विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग:तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार अपने बल पर विकास कर रहा है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाय, ताकि यहां विकास तेजी से हो. उन्होंने का कि जनता मालिक है. सरकार बनाती भी है और गिराती भी है. दिल्ली और गुजरात से ये लोग आते है, उनको पता होना चाहिए कि उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाने का काम बिहार के लोग जानते है. जो काम कर रहे हैं, आप उनको अपना समर्थन जरूर दें.
ये भी पढ़ें : CM नीतीश कुमार आज राजगीर दौरे पर, जरासंध महोत्सव का किया उद्घाटन