मुंगेर :जेडीयू के वर्चुअल सम्मेलन के चौथे दिन सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाम 5 बजे मुंगेर जेडीयू जिलाध्यक्ष संतोष साहनी एवं पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने इलेक्शन की तैयारी में जुट जाने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया. सरकार की उपलब्धियां आम आदमी तक पहुंचाने की बात भी कही.
वर्चुअल सम्मेलन का चौथा दिन : CM नीतीश कुमार ने JDU कार्यकर्ताओं के साथ की बातचीत
जेडीयू जिलाध्यक्ष संतोष साहनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए सांगठनिक तैयारी के बारे में सीएम नीतीश कुमार ने वर्चुअल सम्मेलन में हम लोगों को निर्देशित किया. वर्चुअल रैली में जिले के सभी कार्यकर्ता इंदिरा गांधी चौक स्थित जेडीयू कार्यालय में इकट्ठा हुए. जहां लैपटॉप के माध्यम से सभी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से सीधे जुड़े.
'जेडीयू कार्यालय में इकट्ठा हुए कार्यकर्ता'
जेडीयू जिलाध्यक्ष संतोष साहनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए सांगठनिक तैयारी के बारे में सीएम नीतीश कुमार ने वर्चुअल सम्मेलन में हम लोगों को निर्देशित किया. वर्चुअल रैली में जिले के सभी कार्यकर्ता इंदिरा गांधी चौक स्थित जेडीयू कार्यालय में इकट्ठा हुए. जहां लैपटॉप के माध्यम से सभी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से सीधे जुड़े. लगभग आधे घंटे तक मुंगेर के कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री ने संवाद किया. जेडीयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस वर्ष का चुनाव 15 वर्षों के लालू-राबड़ी शासनकाल और 15 वर्षों के एनडीए शासनकाल की तुलना करते हुए होना है. जनता के बीच जाकर जेडीयू के एक-एक कार्यकर्ता इस बात की जानकारी देंगे. इसका निर्देश मुख्यमंत्री ने वर्चुअल सम्मेलन के दौरान दिया.
इलेक्शन मोड में आ गई है सभी पार्टियां
बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है. इसके लिए सभी पार्टियां इलेक्शन मोड में आ गई है. बुधवार को जहां बीजेपी की ओर से पिछड़ा वर्ग की बैठक आयोजित की गई. तो वहीं जेडीयू की तरफ से वर्चुअल रैली के माध्यम से जिले के कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. जेडीयू के इस वर्चुअल सम्मेलन में जिला प्रवक्ता मनोरंजन मजूमदार राजेश कुशवाहा, कुमार कृष्ण चंद्र, संजीव कुमार सिंह, सैयद गुलाम, संदीप कुमार, बाल कृष्ण दास ,शिवम मंडल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.