मुंगेर:मुंगेर मेंसीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar in Munger) सिंचाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए तारापुर विधानसभा के संग्रामपुर प्रखंड और तारापुर प्रखंड पहुंचे. हालांकि, इस दौरान कार्यक्रम में कई बदलाव किए गए थे. सबसे पहले सीएम को खडगपुर प्रखंड के चानकण डैम पहुंचना था, लेकिन किन्हीं कारणों से कार्यक्रम में बदलाव हुआ और यहां उनका आना रद्द हो गया. जिसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से संग्रामपुर प्रखंड के कटियारी पहुंचे. यहां उन्होंने 1965 में बने महानय बीयर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें-महाने बीयर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण करने मुंगेर पहुंचे CM
निरीक्षण के बाद सीएम नीतीश सड़क मार्ग से तारापुर पहुंचे. जहां से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिंचाई अवर प्रमंडल के आईबी पहुंचे. जहां कुछ देर विश्राम कर आईबी के ठीक सामने लगाये गए टेंट में कार्यकर्ताओं से मिलें और क्षेत्र की समस्या की जानकारी ली. जिसके बाद तारापुर के ऐतिहासिक थाना भवन का निरीक्षण करते हुए शहीद स्मारक भवन पहुंचकर शहीदों के स्तूप पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री संजय झा, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री सम्राट चौधरी और विधायक राजीव कुमार सिंह के अलावा कई प्रधान सचिव और वरीय अधिकारी मौजूद थे.
तारापुर में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता संवाद समारोह में कार्यकर्ताओं ने अपने मन की बात सीएम और अन्य मंत्रियों के अलावा अधिकारियों के समक्ष रखी. कार्यकर्ताओं ने सीएम को अवगत कराते हुए क्षेत्र की कई समस्याओं को बताया. कार्यकर्ताओं ने बताया कि कैसे तारापुर में खाद की कमी है, स्कूल और अस्पताल की स्थिति में और सुधार होना है. कज टेटियाबम्बर और हवेली खडगपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था उतनी सुदृढ़ नहीं है. महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र में एक भी स्टेडियम नहीं है, जिसके कारण कई खेल प्रतिभा अपना दम तोड़ रही हैं.