मुंगेर:डिजिटल डोनर कार्ड (Digital Donor Card) जारी करने वाला बिहार पहला राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने डिजिटल डोनर कार्ड का शुभारंभ (CM Launched Digital Donor Card in Patna) किया है. मुंगेर के ब्लड डोनर को सूबे का पहला डिजिटल डोनर कार्ड मिला है. मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से सूबे के पहला डिजिटल डोनर कार्ड दिया है.
ये भी पढ़ें-मुंगेर के पुलिसकर्मी हैं परेशान, समय पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिलने से प्रभावित हो रहा अनुसंधान
दरअसल, बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के सभागार में मंगलवार को डिजिटल डोनर कार्ड का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने हाथों से मुंगेर के पत्रकार त्रिपुरारी कुमार मिश्रा को सूबे का पहला डिजिटल डोनर कार्ड प्रदान किया. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण तथा बीसेक्स के निदेशक डॉ एनके गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-गजबे है भाई! हारे प्रत्याशी को दे दिया जीत का प्रमाणपत्र, विजयी लगा रही अफसरों से गुहार
कार्यक्रम की उद्घोषिका रूपम त्रिविक्रम ने मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री तथा विभिन्न विभाग के सचिव को अवगत कराते हुए बताया कि त्रिपुरारी कुमार मिश्रा पेशे से एक पत्रकार हैं. ये लगातार समाज सेवा में भी अपना योगदान देते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि त्रिपुरारी मिश्रा बीते वित्तीय वर्ष 2017-18 से लगातार नियमित रक्तदान करते आ रहे हैं.