मुंगेर: जिले के लालगढ़ कहे जाने वाले नक्सल प्रभावित क्षेत्र धरहरा प्रखंड में बदलाव की बयार बह रही है. कुछ सुशिक्षित युवाओं द्वारा निर्मित आई सक्षम संस्था ने इस प्रखंड के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की मुहिम शुरू की है.
युवाओं की अच्छी पहल, नक्सल प्रभावित इलाके में बच्चों को दे रहे हैं शिक्षा - quality education
मुंगेर के लालगढ़ कहे जाने वाले नक्सल प्रभावित क्षेत्र धरहरा प्रखंड में बदलाव की बयार बह रही है. जहां कभी लाल सलाम और गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका थर्रा उठता था, वहां अब स्कूली बच्चे अपना परिचय अंग्रेजी में दे रहे हैं.
प्ले एंड लर्न स्कूलों जैसा है पढ़ाई का तरीका
धरहरा प्रखंड के सराधी गांव निवासी तानिया परवीन मध्य विद्यालय सराधी में बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाती हैं. खेल खेल में बताई गई गई बातों से बच्चों की अंग्रेजी भी काफी सुधर गई है. सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का सहज और दिलचस्प तरीका शहरी प्ले एंड लर्न स्कूलों जैसा है. पढ़ाई की यह पद्धति ग्रामीण बच्चों और उनके अभिभावकों को भी खूब भा रहा है.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बह रहीशिक्षा की बयार
नक्सल प्रभावित क्षेत्र कहलाने वाले करेली और सराधी गांव में शिक्षा की बयार सेकई बच्चों की जिंदगी संवर रही है. अब गांव के बच्चे भी अंग्रेजी में अपना परिचय दे रहे हैं.