मुंगेर:बिहार के मुंगेर में दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत (Child Dies After Wall Collapses in Munger) हो गई जबकि एक बच्चा घायल हो गया. जिला के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी गली नंबर 2 के रहने वाले छर्री लाल पासवान अपने पुराने घर को तोड़कर नया घर बना रहे थे. पुराने घर के दीवार को तोड़ा जा रहा था. उसी दौरान एक नवनिर्मीत दीवार ढह जाने से दो बच्चे दब गए. जिसमें से एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-पुष्पा हत्याकांड : पति को पसंद नहीं था देर रात तक घर आना.. दोस्त के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश
मिली जानकारी के अनुसार,छर्री लाल पासवान केघर में चल रहे तोड़ फोड़ की धमक से गली के साइड वाला नवनिर्मित दीवार अपने आप गिर गया. उस दीवार के पास ही सुधीर राम का 10 वर्षीय पुत्र यशु राज और जगत नारायण का 10 वर्षीय पुत्र ध्रुव कुमार खेल रहे थे. दीवार गिरने से दोनों बच्चे दीवार के मलबे में दब गए. आनन-फानन में लोगों के द्वारा मलबे को हटा कर दोनों बच्चों को निकाला गया. घायल बच्चे को यशु राज की घटना स्थल पर ही मौत हो चुकी थी. धुर्व कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.