मुंगेर:शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के डीएम, एसपी के साथ की समीक्षा की. इसी कड़ी में उन्होंने मुंगेर डीएम से भी जिले में कोरोना की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, प्रमण्डलीय आयुक्त, आईजी, डीआईजी भी मौजूद रहे. वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने कई निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने मुंगेर DM के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर की समीक्षा, दिए ये निर्देश - Chief Minister reviews video conferencing with Munger DM
शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से मुंगेर डीएम के साथ समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जिले में कोरोना की स्थिति को जाना और कई दिशा-निर्देश भी दिए.
समीक्षा बैठक करते डीएम
समीक्षा में सीएम ने दिए निम्नलिखित निर्देश :
- कोरोना के साथ अन्य बीमारियों के इलाज की अस्पतालों में हो समुचित व्यवस्था
- जिले में पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर डोर टू डोर स्क्रीनिंग अभियान में तेजी लायें
- पल्स पोलियो अभियान की तरह एक-एक परिवार को इसमें कवर करें
- राशन कार्डधारियों को समय पर राशन मिले
- अगर कहीं से राशन कार्डधारियों को सड़ा चावल या खाद्यान्न की निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न मिलने की शिकायतें आती है तो कड़ी कार्रवाई करें
- कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए
- आपदा राहत केन्द्रों पर ड्राई मिल्क पाउडर उपलब्ध कराने का निर्देश
- पशुओं की बीमारी के रोकथाम के लिये पशुपालन विभाग समुचित कार्रवाई करे
- वर्ग 9 और 10 के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराने का निर्देश
- मुख्यमंत्री के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने डीडी बिहार पर 20 अप्रैल से ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 1 घंटे का स्लाॅट बुक कराया
- ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु किये जा रहे कार्यों का अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाए
- सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाए
- गेहूं की अधिप्राप्ति में किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो
- लाॅकडाउन के प्रति पूरी प्रतिबद्धता है
- लाॅकडाउन का पालन करने से आप न सिर्फ कोरोना से सुरक्षित हैं बल्कि अन्य बीमारियों से भी सुरक्षित हैं
- लाॅकडाउन के प्रति लोगों को जागरूक किया जाना चाहिये
- अफवाहों की रोकथाम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
- फेक न्यूज पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है