मुंगेर: उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ का आज समापन हो गया. मुंगेर शहर के बबुआ घाट में छठ पर्व को लेकर हजारों की संख्या में व्रती एवं श्रद्धालु गंगा घाट आए.
लोक आस्ठा का महापर्व छठ संपन्न
अहले सुबह अंधेरे में ही गंगा घाट पर लोगों का आना शुरू हो गया था. छठ पर्व को लेकर गंगा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ती है. माथे पर दौरा लेकर नंगे पांव सुबह 5:00 बजे तक सभी छठ व्रती गंगा घाट पहुंच गए. छठ व्रतियों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर हाथों में सूप लिया. तत्पश्चात परिवार के लोगों ने गंगाजल और दूध से भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. बबुआ घाट के अलावे लालदरवजा घाट, श्रीमत पुर घाट ,नया गांव घाट, श्यामपुर घाट, शंकरपुर महुली जैसे 32 गंगा घाट के अलावे लोगों ने अपने घरों में अस्थाई तालाब बना कर सूर्य देवता को अर्घ्य दिया.