मुंगेर: जिले के मुंगेर विश्वविद्यालय में लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां एक छात्र ने इतिहास का एक्जाम दिया और पास समाजशास्त्र विषय में कर दिया गया. लापरवाही यहीं खत्म नहीं हुई. छात्र को समाजशास्त्र के प्रैक्टिकल विषय में अनुपस्थित रहने पर भी उसे प्रमोट कर दिया गया.
क्या क्या है मामला?
केकेएम कॉलेज जमुई के बीए पार्ट वन का छात्र शीर्षक कुमार जो जमुई जिला के पुरानी बाजार मोहल्ले में रहता है. उसने मुंगेर विश्वविद्यालय के अधीन केकेएम कॉलेज में पार्ट वन की परीक्षा 2019 में दिया. वह इतिहास विषय की परीक्षा दिया लेकिन परीक्षा का परिणाम में उसे समाजशास्त्र विषय में पास दिखा दिया गया.
मुंगेर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट क्या है छात्र की परेशानी
छात्र को इस बात की जानकारी मिलते ही उसके होश उड़ गए. जिस विषय की उसने परीक्षा नहीं दी, उस सबजेक्ट में उसे पास कर दिया गया. छात्र शीर्षक कुमार ने इस संबंध में बताया कि वह कई महीने से इस गलती के सुधार के लिए महाविद्यालय और विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहा था. लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ.
परीक्षा नियंत्रक ने दी जानकारी
परीक्षा नियंत्रक डॉ हेमन्त जायसवाल ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है. छात्र की जो गलती हुई, उसे दूर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि उसे इतिहास विषय में ही पास किया गया है. जिससे वह अब बीए पार्ट 2 का परीक्षा फॉर्म इतिहास में भर सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि यह गलती केकेएम कॉलेज जमुई की ओर से हुई है. हालांकि कॉसेज में समाजशास्त्र की पढ़ाई नहीं होती है. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि छात्र ने अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में समाजशास्त्र विषय भरा था, जिसके बाद गलतफहमी में आगे की गलती हुई है.