बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फेसबुक पर अश्लील कैप्शन लिख छात्राओं की तस्वीर की वायरल, केस दर्ज - छात्राओ की तस्वीर को वायरल किया

प्रिंसिपल ने अपने आवेदन में लिखा कि मेरे नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं की तस्वीर पर अश्लील कैप्शन लिखकर एफबी पर पोस्ट किया जा रहा है. इस प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने से मेरा चरित्र हनन करने की कोशिश की गई है.

FB पर अश्लील कैप्शन लिख छात्राओं की तस्वीर की वायरल

By

Published : Nov 22, 2019, 9:46 AM IST

मुंगेर: जिले के तारापुर थाना क्षेत्र से एक स्कूल के प्राचार्य के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं की तस्वीर पर अश्लील कैप्शन लिखकर वायरल करने का मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

जानकारी देते प्राचार्य

छात्राओं की तस्वीर पर अश्लील कैप्शन लिख किया वायरल
तारापुर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल के प्राचार्य ने थाने में आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि कुछ स्कूली छात्रों ने फेसबुक पर उनके नाम से फेक आईडी बनाकर, इसी विद्यालय की कुछ छात्राओं की तस्वीर को वायरल किया है. उन्होंने बताया कि लड़कियों की फोटो पर अश्लील शब्द लिखकर पोस्ट किया गया. प्रिंसिपल ने अपने आवेदन में लिखा कि मेरे नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं की तस्वीर पर अश्लील कैप्शन लिखकर एफबी पर पोस्ट किया जा रहा है. इस प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने से मेरा चरित्र हनन करने की कोशिश की गई है.

FB पर अश्लील कैप्शन लिख छात्राओं की तस्वीर की वायरल, केस दर्ज

प्राचार्य ने दर्ज कराया केस
स्कूल के प्राचार्य उमेश पाठक ने तारापुर थाने में आवेदन के साथ साक्ष्य के तौर पर फेक आईडी से बनाये गये फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई छात्राओं की तस्वीर का प्रिंट आउट संलग्न कर उक्त बातों की जानकारी दी है. तारापुर डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि प्राचार्य के जरिए मामला दर्ज कराया गया है, जांच की जा रही है. जल्द ही फेसबुक पर फेक आईडी बनाने में संलिप्त अभियुक्त कानून के शिकंजे में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details