मुंगेर (तारापुर): जिले में नगर पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी है. 18 दिसंबर को वोट डाले जाने हैं. मुंगेर एसपी के निर्देश पर तारापुर पुलिस (Tarapur and Kharagpur police arrested 12 people) और हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने शराबपीनेवाले और इसका कारोबार करनेवालों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया है. दोनों जगहों पर कुल 12 लोगों काे गिरफ्तार किया गया. मेडिकल जांच के बाद कोर्ट भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ेंः छपरा शराब कांड: मरने वालों की संख्या 40 के पार, डीएम ने की 26 मौतों की पुष्टि
तारापुर में 10 गिरफ्तार: तारापुर पुलिस ने मोहनगंज सहित कई जगहों पर अभियान चलाकर 10 शराबियों को गिरफ्तार किया है. एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, दारोगा उज्ज्वल कुमार, एलटीएफ प्रभारी मुर्तजा खान ने मोहनगंज, धोनी, छत्रहार मोड़, धोबिया पोखर और उर्दू चौक में अभियान चलाया. समस्तीपुर जिला के बिट्टू कुमार, रितेश कुमार, शिसुआ निवासी छोटू कुमार, सदानंद कुमार, फजेलीगंज के वरुण कुमार, धौनी निवासी अरुण राम, संतोष राम, मोहनगंज के दिलीप मंडल, शंभूगंज लालमणि चक के नीतीश कुमार सुरज पंडित को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई.
इसे भी पढ़ेंः 'बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से सफल', छपरा शराब कांड पर उमेश कुशवाहा का हैरान करने वाला बयान
हवेली खड़गपुर में दो धराये: जिले के हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने नगर परिषद क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय रोड से शराब के नशे की हालत में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए हवेली खड़गपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल कार्यालय रोड के समीप से शराब की जांच की जा रही थी. जहां नशे की हालत में दो शराबी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के तेघड़ा गांव निवासी नीतीश कुमार और शेखटोला निवासी मोहम्मद जैनुल के रूप में की गयी.