मुंगेर: जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतनी बहियार में बीती रात अज्ञात अपराधियो ने ईंट भट्ठा के मुंसी की गोली मार कर हत्या कर दी. 50 वर्षीय नेपाली तांती को गोली मारने के बाद सभी अपराधी भागने में कामयाब रहे. पुलिस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
मुंगेर: ईंट भट्टा के मुंशी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - murder
जिले के रतनी बहियार में बुधवार की रात अज्ञात अपराधियो ने ईंट भट्ठा के मुंसी की गोली मार कर हत्या कर दी.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि हवेली खड़गपुर के ही परमेश्वर तांती के ईंट भट्टा में नेपाली तांती काम करता था. बीती रात काम खत्म कर के रतनी बहियार में ही भट्टा पर सोने जा रहा था. तभी अज्ञात अपराधियों ने मुंसी पर ताबड़तोड़ गोलियों चला कर फरार हो गए. गोली कि आवाज सुनकर भट्टा पर मौजूद मजदूरों ने दौड़ कर देखा तो नेपाली तांती घायल अवस्था मे जमीन पर गिरा था.
अपराधियों को पकड़ने के लिए छारेमारी शुरु
मजदूरों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मजदूरों ने घायल मुंशी को इलाज के लिए हवेली खडगपुर अनुमंडल अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हवेली खड़गपुर पुलिस मामले की प्राथिमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराधियों के धरपकड़ के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है.