मुंगेर:जिले में बीते चार दिनों से कोरोना वैक्सिनेशन महाअभियान ( Corona Vaccination Campaign ) पर ब्रेक लगा हुआ है. यह ब्रेक वैक्सीन खत्म होने के चलते लगा है. जिसके चलते लोग परेशान हैं. वैक्सीन के गुरुवार शाम तक पहुंचने की संभावना है. अगर वैक्सीन गुरुवार को पहुंचती है तो शुक्रवार से वैक्सीनेशन ( Vaccination ) का काम शुरू होगा.
इसे भी पढ़ें:मुंगेर में RTPCR लैब की क्या है सच्चाई? देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
चलाया जा रहा वैक्सीनेशन महाअभियान
सूबे में कोरोना का टीका अधिक से अधिक लोगों को लगे, इसके लिए कोरोना वैक्सीननेशन महाअभियान चलाया जा रहा है. महाअभियान के दौरान मुंगेर में पिछले 4 दिनों से कोरोना का वैक्सीन खत्म हो गया है. वैक्सीन कब आएगी, टीका लोगों को कब से लगेगा, इसका कोई सटीक जवाब नहीं दे रहा है.
26 स्थानों पर बनाया गया है सेंटर
सदर अस्पताल, जिला स्कूल परिसर, सहित जिले के 26 स्थानों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. सभी सेंटर पर वैक्सीनेशन का काम बंद है. इस संबंध में जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र कुमार आलोक ने बताया कि सोमवार से वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है. जिसके चलते वैक्सीनेशन बंद है. संभवतः गुरुवार की शाम तक वैक्सीन आ गई तो शुक्रवार से वैक्सीनेशन का कार्य किया जा सकता है.
3 जुलाई से अर्बन क्षेत्र में वैक्सिनेसन अभियान
मुंगेर डीएम नवीन कुमार ने मंगलवार को बैठक कर नगर निगम के सभी वार्ड पार्षदों को निर्देश दिया था कि कोरोना का टीका लेने के लिए सभी को जागरूक करें. वैक्सीनेशन सभी वार्डों में होना है. इसके लिए 3 जुलाई से अभियान चलाया जाएगा. लेकिन आलम यह है कि जिले में वैक्सीन का स्टॉक ही नहीं है. ऐसे में 3 जुलाई से अर्बन क्षेत्र में प्रारंभ होने वाले अभियान पर काले बादल छा गए हैं.
इसे भी पढ़ें:ITC ने 22 दिनों में बना दिया ऑक्सीजन प्लांट, सरकार के दावे हुए फेल
'3 दिन से लौट रहे हैं...'
केशोपुर के रहने वाले अशोक गुप्ता ने कहा कि वे पिछले 3 दिनों से मुंगेर सदर अस्पताल टीका लेने आ रहे हैं. लेकिन अब तक उन्हें टीका नहीं मिला है. उनका यह दूसरा डोज है. डॉक्टर ने बोला था कि 84 दिन बाद दूसरा डोज लगेगा. मेरा 87 दिन हो गया है. ऐसे में मैं क्या करूं.