मुंगेर: जिले के जमालपुर स्टेशन के पास ब्रह्मपुत्र मेल के जेनरेटर यान में अचानक आग लग गयी. आग लगने की वजह से न्यू जलपाईगुड़ी से दिल्ली जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन में अफरा-तफरी मच गयी.
ब्रह्मपुत्र मेल के जेनरेटर यान में लगी आग, कोई हताहत नहीं - ब्रह्मपुत्र मेल
इस सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि आग लगने की इस घटना से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया.
![ब्रह्मपुत्र मेल के जेनरेटर यान में लगी आग, कोई हताहत नहीं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4508317-thumbnail-3x2-train.jpg)
दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जमालपुर जंक्शन और दशरथपुर स्टेशन के बीच सारोबाग हॉल्ट के पास ट्रेन के पीछे जेनरेटर वाली बोगी में अचानक आग लग गयी. आग की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टली
समय रहते ट्रेन चालक और कर्मियों ने ट्रेन रोककर आग लगी बोगी को अलग किया. इस सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि आग लगने की इस घटना से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. आग से क्षतिग्रस्त जेनेटर यान के अलग होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली.