मुंगेर: रेड क्रॉस के स्थापना दिवस पर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें संस्था के सदस्यों ने रक्तदान किया. सभी ब्लड डोनरों को अंग वस्त्र देगा उनका सम्मान किया गया. ब्लड डोनरों के बीच मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे गए.
रक्तदान महादान
कोरोना से बने हालात के बीच ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई थी. जिसे ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर लगाया गया. भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी मुंगेर जिला के सचिव राजकुमार खेमका ने कहा कि रक्तदान शिविर में 8 से अधिक सदस्यों ने ब्लड डोनेट किया. रक्तदान महादान है. अधिक से अधिक लोगों को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए.