बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेरः विश्व रेड क्रॉस दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, लोगों ने कहा- 'रक्तदान महादान'

विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया. जिसमें 8 यूनिट ब्लड डोनेट किए गए.

munger
munger

By

Published : May 8, 2020, 3:20 PM IST

मुंगेर: रेड क्रॉस के स्थापना दिवस पर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें संस्था के सदस्यों ने रक्तदान किया. सभी ब्लड डोनरों को अंग वस्त्र देगा उनका सम्मान किया गया. ब्लड डोनरों के बीच मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे गए.

रक्तदान महादान
कोरोना से बने हालात के बीच ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई थी. जिसे ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर लगाया गया. भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी मुंगेर जिला के सचिव राजकुमार खेमका ने कहा कि रक्तदान शिविर में 8 से अधिक सदस्यों ने ब्लड डोनेट किया. रक्तदान महादान है. अधिक से अधिक लोगों को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए.

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य

'हर 3 महीने पर करें रक्तदान'
रक्तदान कर रहे बॉबी कुमार ने बताया कि ब्लड डोनेशन करने से शरीर में ताजगी और स्फूर्ति आती है. स्वस्थ रहने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को हर 3 महीने पर रक्तदान करना चाहिए. वहीं, कुमारी प्रियंका ने कहा कि रक्त दान करने में संकोच नहीं करना चाहिए. कुछ लोगों में भ्रम होता है कि ब्लड डोनेट करने से बीमार पड़ सकते हैं. जबकि ऐसा नहीं है. बल्कि रक्त दान करना सेहत के लिए भी लाभदायक है.

मौके पर संतोष सहाय, लैब टेक्नीशियन संजय कुमार, छोटू कुमार और पप्पू कुमार सहित रेड क्रॉस सोसाइटी के सभी अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details