मुंगेर:जिले में अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री की ओर से भूमि पूजन किए जाने को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. कौरा मैदान सहित विभिन्न क्षेत्रों को झंडे से सजा दिया गया. इस दौरान ऐसा लग रहा था कि जैसे मुंगेर में ही राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. बीजेपी प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव मंडल ने मुंगेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों को दुल्हन की तरह सजवाया था.
लोगों से दीप जलाने की अपील
इस अवसर पर संजीव मंडल ने लोगों के बीच मिठाईयां भी वितरित किए. साथ ही उन्होंने कहा कि पांच सौ साल के बाद देश में अवसर आया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से भूमि पूजन कर वर्षों से अवरुद्ध मंदिर निर्माण कार्य को शुरू किया. साथ ही उन्होंने लोगों से घर में दीप जलाने की अपील की है.