बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: पुलिस के खिलाफ BJP कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी, DM और SP बदलने की मांग

मुंगेर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई घटना को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन का विरोध किया. इस घटना के बाद डीएम और एसपी की ताबदले की मांग की है.

munger
कार्यकर्ता

By

Published : Oct 27, 2020, 5:39 PM IST

मुंगेर:जिले में बीते देर रात दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा में प्रशासन ने फायरिंग और लाठीचार्ज किया. जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि, सात लोग घायल हो गए. जिससे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बन गई है. घटना के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही डीएम और एसपी के तबादले की मांग की है.

घायलों से मुलाकात
घटना के बाद मंगलवार सुबह काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान मृतक के परिवार को सांत्वना और घायलों का हालचाल जाना. बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि प्रशासन धार्मिक आस्था से खिलवाड़ करना बंद करे. बीजेपी उम्मीदवार प्रणव कुमार ने बताया कि बीते देर रात प्रशासन के द्वारा कार्रवाई पर काफी निंदनीय है. प्रशासन ने धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ किया है. इस घटना में अनुराग पोद्दार (22) की मौत हो गई. वह घर का अकेला चिराग था. चार बहनों में एकमात्र भाई था. उसकी मौत पर बेहद अफसोस है.

देखें वीडियो

डीएम और एसपी की तबादले की मांग
उन्होंने कहा कि डीएम और एसपी ने मुंगेर में दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा को हल्के में लिया. जिसे लेकर जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक इसको अवगत कराया गया था, लेकिन हमारी बात नहीं सुनी गई. प्रशासन के लापरवाही के कारण बड़ी घटना घट गई. बीजेपी प्रत्याशी प्रणव कुमार ने कहा कि मुंगेर डीएम और एसपी की लापरवाही के कारण बड़ी घटना घटी है. घटना की जांच और डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपि सिंह का तबादला की जाए. घटना में शामिल दोषियों पर जांच कर कारवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details