मुंगेर: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजफर शम्सी को जमालपुर कॉलेज परिसर में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी दी है. गंभीर अवस्था में इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. इस मामले में जमालपुर कॉलेज के वर्तमान प्रिंसिपल ललन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीआईजी ने बताया कि अजफर शम्सी के बयान के आधार पर प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया है.
डीआईजी ने घटनास्थल का किया मुआयना
मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी शफीउल हक भी जमालपुर कॉलेज पहुंचे. कॉलेज परिसर पहुंचकर उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया. कॉलेज परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर बिखरे खून के धब्बे को बारीकी से डीआईजी ने देखा और आसपास के इलाके की जानकारी ली. डीआईजी और एसपी ने कॉलेज परिसर के बाहर के इलाके की भी जानकारी ली. कॉलेज आने जाने वाले प्रमुख रास्तों की भी जानकारी ली. डीआईजी ने कॉलेज परिसर में मौजूद सहायक प्रोफेसरों और स्टाफ के साथ एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. डीआईजी और एसपी ने पूछताछ के बाद ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में बताया कि कॉलेज परिसर में ही घटना को अंजाम दिया गया है.
"इस घटना के बाद घायल शम्सी ने बताया है कि उनका विवाद कॉलेज के प्रिंसिपल से वित्तीय प्रभार के लेन-देन को लेकर चल रहा था. 2 दिन पूर्व ही उनसे विवाद हुआ था. शम्सी द्वारा कॉलेज के प्रिंसिपल का नाम लेने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है"- शफीउल हक, डीआईजी
प्रोफेसर के पद पर भी कार्यरत
बिहार प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजफर शम्सी को मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमालपुर कॉलेज परिसर में गोली मारी गई है. प्रो. शम्सी जमालपुर कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर भी कार्यरत हैं. वो आईटीसी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भी हैं. इनका घर तोपखाना बाजार में है. शम्सी के पुत्र असद शम्सी ने बताया कि एक टेंपो पर तीन-चार अज्ञात युवक सवार होकर आए और इन्हें कॉलेज परिसर में सिर के पीछे गोली मार दी. उनकी स्थिति गंभीर है.