मुंगेर:बीजेपी नेता और पूर्व हार्डकोड नक्सली की गला रेत कर बेरहमी से नक्सलियों ने की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को जंगल में फेंका दिया. शव के पास से नक्सलियों का एक पर्चा, बाइक और मोबाइल बरामद हुआ है. पर्चे में पुलिस की मुखबिरी सह नक्सलियों के नाम पर लेवी उठाने का आरोप है.
जंगल में मिला शव
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता दिनेश कोड़ा घर से ये कहकर निकले थे की वो पास के ही गांव बंगलवा जा रहे हैं. लेकिन जब वो देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ गयी. दिन बीत जाने के बाद परिजनों ने दिनेश कोड़ा की तलाश शुरू की. इस दौरान सतघरवा जलाशय के पास घने जंगल में उनका शव परिजनों को मिला.
बीजेपी नेता और पूर्व हार्डकोर नक्सली की हत्या छानबीन में जुटी पुलिस
परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस घटना की सूचना मिलने के आधे घंटे बाद पहुंची. मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
आपसी विवाद में हत्या
इस मामले में मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि मृतक दिनेश कोड़ा पूर्व में नक्सल संगठन में सक्रिय सदस्य के रूप में रहा था. उस पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. पहली नजर में में यह आपसी विवाद में हत्या का मामला लग रहा है. घटना स्थल पर दिनेश कोड़ा की बाइक और मोबाइल के साथ-साथ एक नक्सली पर्चा भी पुलिस ने बरामद किया है.
'पुलिस से नहीं है कोई संबध'
डीआईजी ने कहा कि घटना स्थल पर बरामद नक्सली पर्चे के बारे में कहा कि इसमें लिखी बातें सहीं नहीं हैं. मृतक का पुलिस से कोई संबध नहीं है और न ही वो नक्सल गतिविधियों की जानकरी पुलिस महकमे को देता था. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी.