मुंगेर (जमालपुर): भारतीय जनता पार्टी कला संस्कृति प्रकोष्ठ की ओर से बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर टीएमसी कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए पथराव और भाजपा कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन स्थानीय जुली भेल चौक पर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रहलाद घोष कर रहे थे.
BJP ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला, जेपी नड्डा पर हुए हमले से नाराजगी - भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
बांका जिला प्रभारी लालमोहन गुप्ता ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पर किया गया हमला बहुत ही निंदनीय है. केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है. उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा.
पुतला दहन कार्यक्रम के बाद भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह भाजपा बांका जिला प्रभारी लालमोहन गुप्ता ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पर किया गया हमला बहुत ही निंदनीय है. केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है. उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार,अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है.
उन्होंने कहा कि टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुंचाया गया है. वह लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दुखद है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार ने राजनीति का अपराधीकरण कर दिया है. सरकार बचाने के लिए 130 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई.