बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाजपा ऑफिस में मनाया गया पार्टी का 41वां स्थापना दिवस, कार्यकर्ताओं ने घरों पर लगाया झंडा - भाजपा का 41वां स्थापना दिवस

भारतीय जनता पार्टी का 41वां स्थापना दिवस शहर के बड़ी बाजार स्थित कार्यालय में मनाया गया. इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर बीजेपी का झंडा लगाया.

BJP Foundation Day
भाजपा स्थापना दिवस

By

Published : Apr 6, 2021, 9:20 PM IST

मुंगेर:भारतीय जनता पार्टी का 41वां स्थापना दिवस शहर की बड़ी बाजार में स्थित बीजेपी कार्यालय में मनाया गया. इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने घरों पर पार्टी का झंडा लगाया.

यह भी पढ़ें-21वीं सदी का भारत देख रहा वंशवाद और परिवारवाद का हश्र : मोदी

जिलाध्यक्ष राजेश जैन की अध्यक्षता में "संकल्प से सिद्धि तक का सफर" विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई. संगोष्ठी का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह कल्लू ने किया. वक्ताओं ने भाजपा के शीर्ष नेताओं श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीन दयाल उपाध्याय के तैल चित्रों पर पुष्पांजली अर्पित की.

सच साबित हुई अटल बिहारी वाजपेयी की भविष्यवाणी
प्रदेश कार्य समिति सदस्य सौरभ कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण करते हुए कहा कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा. उनकी यह भविष्यवाणी पूर्णतः सच साबित हुई.

"भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. यह देश की बात करती है. इसके लिए राष्ट्र हित प्रथम है."- राजेश जैन, जिलाध्यक्ष

संगोष्ठी में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुमेधा आर्या, चन्द्रभानु प्रसाद, चंदन शर्मा, मणी शंकर भोलू, अभिषेक रंजन, शैलेन्द्र चौधरी, फणीभूषण सिंह, ब्रिज नंदन घोष, कन्हैया पोद्दार, मोहन वर्मा, सोनू सिंह, अजित जोगी, अभिषेक सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता थे.

यह भी पढ़ें-स्थापना दिवस पर भाजपा ने कार्यालय में किया झंडोत्तोलन

ABOUT THE AUTHOR

...view details