मुंगेर(हवेली खड़गपुर):बिहार के मुंगेर जिले में बाइक चोर गैंगपर लगाम लगाने के लिए पुलिस इन दिनों लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हवेली खड़गपुर नगर परिषद क्षेत्र के सितुहार मोहल्ला निवासी कुंदन सिंह के घर से एक साथ 3 बाइकों को बरामद किया (Bikes Recovered In Munger) है. जांच के दौरान पुलिस की ओर से बाइकों के कागजात मांगे गये तो कुछ भी प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके बाद पुलिस ने कुंदन सिंह को गिरफ्तार (Bike thief arrested in Munger) कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-मधुबनी: अंतर्राष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की 3 बाइक के साथ 2 गिरफ्तार
"गुप्त सूचना के आधार पर सितुहार मोहल्ला में छापेमारी की गई. जहां हीरो होंडा कंपनी की सीडी डीलक्स बाइक, होंडा कंपनी की लीवो बाइक और हीरो कंपनी का पैशन प्रो बाइक को बरामद किया गया. जब्त बाइकों का कागज मांगने पर प्रस्तुत नहीं किया गया.-"नीरज कुमार, हवेली खड़गपुर थाना अध्यक्ष
बरामद बाइक के मालिकों की जा रही है पहचानःहवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि बाइकों के चेचिस और इंजन नंबर से बाइक मालिकों की पहचान की जा रही है. वहीं बाइक चोरी के आरोप में जेल भेजे गये कुंदन सिंह से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा इन बाइकों को कहां-कहां और किनके माध्यम से खपाया जाता है. इसके बारे में मिली सूचना के आधार पर पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. इनसे मिले लिंक से आने वाले समय में पुलिस को और सफलता मिल सकती है. इस पर काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-बगहा में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी के बाइक के साथ 5 बदमाश गिरफ्तार