बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: मुंगेर में 1135 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला कर रहे 78537 वोटर - आंठवें चरण का मतदान जारी

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण का मुंगेर में मतदान हो रहा है. इसके तहत जिले के बरियारपुर के 11 पंचायतों में मतदान जारी है. पढ़ें पूरी खबर.

बरियारपुर प्रखंड
बरियारपुर प्रखंड

By

Published : Nov 24, 2021, 1:58 PM IST

मुंगेरःबिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आंठवें चरण का मतदान जारी है. मुंगेर स्थित बरियारपुर प्रखंड के 11 पंचायतों में मतदान हो रहा है. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7:00 बजे से मतदाता वोटिंग कर रहे हैं. डीएम नवीन कुमार और एसपी जे जे रेड्डी इलाके में मतदान का जायजा ले रहे हैं. इसके अलावा थाना स्तर से मोटरसाइकिल से पुलिस के जवान गस्ती कर रहे हैं.

इन्हें भी पढ़ें- राजभवन से नीतीश सरकार ने बनाई दूरी, शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम से किया किनारा!

ज्ञात हो कि बरियारपुर प्रखंड के 11 पंचायतों में मतदान करने के लिए सुबह से वोटर लाइनों मे लगे हुए हैं. कुल 1135 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 78537 मतदाता आज कर रहे हैं. 1135 प्रत्याशी में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, पंच तथा सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में खड़े हैं.

मुंगेर में बिहार पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग.

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासन की व्यापक तैयारी जिला प्रशासन की ओर से की गई है. सभी बूथों पर एक पुलिस अधिकारी के अलावा चार सशस्त्र जवान प्रतिनियुक्त हैं. बताते चलें कि प्रखंड के रतनपुर पंचायत के सभी 13 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र है. इस कारण यहां पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था है.

इन्हें भी पढ़ें- VIDEO: अंदाज-ए-लालू! पटना की सड़कों पर जब फर्राटे भरते हुए चलाने लगे जीप
पंचायत की सरकार चुनने के लिए मतदाता सुबह से ही लाइन में पंक्तिबद्ध होकर खड़े हैं. दिव्यांग मतदाता पंचा सिंह ने कहा कि साफ-सुथरी छवि वाले ईमानदार उम्मीदवार को चुनने के लिए मतदान जरूरी है. इसलिए दिव्यांग होने के बावजूद फिलिप उच्च विद्यालय के भवन में स्थित मतदान केंद्र संख्या 79 पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने आया हूं. उन्होंने कहा कि मैं दिव्यांग होकर भी मतदान कर रहा हूं तो जो स्वस्थ हैं, उन्हें तो हम से पहले मतदान करना चाहिए.

नोट: प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी हो तो sec.bihar.gov.in और शिकायत या सुझाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 18003 457 243 पर संपर्क किया जा सकता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details