मुंगेर:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के नौवें चरण के लिए मुंगेर जिले में अंतिम मतदान सुबह 7:00 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच (Polling started in Munger) शुरू हो गया है. मतदान के लिए कुल 200 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दियारा इलाके के गंगा पार के 50 बूथ पर शाम 4:00 बजे तक ही मतदान होगा. वहीं, शेष 150 मतदान केंद्रों पर शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा. शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पुलिस पदाधिकारी तथा चार सशस्त्र पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: किडनी मरीजों को राहत : मुंगेर सदर अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा शुरू, इन्हें मिलेगी मुफ्त सेवा
मुंगेर के सदर प्रखंड के शंकरपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय शंकरपुर नवादा में सुबह 7:00 बजे से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर देखी जा रही हैं. गांव की सरकार बनाने के लिए मतदाताओं में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
दियारा क्षेत्र में शाम 4 बजे तक ही होगा मतदान
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने बताया कि सदर प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में कुल 128 भवनों में 200 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 83 भवनों में एक-एक बूथ हैं जबकि 25 भवन में 2-2 बूथ, 14 भवन में 3-3 बूथ, 5 भवन में 4-4 बूथ तथा एक भवन में 5 बूथ है. इनमें से बूथ संख्या 01-45 तक का मतदान केंद्र दियारा क्षेत्र के कुतलुपुर, जाफरनर तथा टीकारामपुर पंचायत में है.
दियारा क्षेत्र के सभी 45 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा. जबकि शेष मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहेगा. मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए कुल 1200 मतदान कर्मियों को लगाया गया है. दियारा क्षेत्र में कुल 270 मतदान कर्मियों को लगाया गया है. एक-एक मतदान केंद्र पर 6-6 मतदान कर्मी तैनात हैं.