मुंगेर:बिहार में कोरोना के मामले कम होने के बाद अब लोगों को धीरे-धीरे लॉकडाउन से राहत मिलने लगी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कोरोना प्रतिबंधों में 16 जून से 22 जून तक ढील देते हुए अनलॉक 2 का एलान कर दिया है. इसको लेकर मुंगेर डीएम ने भी जिले में निर्देश जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें:Unlock-2: अभी नहीं खुलेंगे पटना जू और पार्क, जानवरों में भी है संक्रमण का डर
नाइट कर्फ्यू शाम 8 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी
डीएम रचना पाटिल ने कहा कि नाइट कर्फ्यू शाम 8 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. अब नई गाइडलाइन के तहत बिहार में दुकानें शाम के छह बजे तक खुली रहेंगी. वहीं सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों को शाम पांच बजे तक खोलने की अनुमति दे दी गई है. हालांकि नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. बस समय में बदलवाव किया गया है. अब रात के आठ बजे से लेकर सुबह के पांच बजे तक ही नाइट कर्फ्यू रहेगा.
सुबह से ही बाजार में लौटी रौनक
मुंगेर के गांधी मैदान कौड़ा मैदान, बड़ी बाजार आदि इलाके में सुबह से ही लोगों की चहल-पहल दिखने लगी. वही सुबह-सुबह लोग मॉर्निंग वॉक करते भी नजर आए. बाजारों की बात करें तो उसमें फिर से रौनक लौट आई है. मुंगेर के लोगों का कहना है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए हम लोग को काम करना चहिए. डीएम ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 5 बजे तक, दुकानें और प्रतिष्ठान 6 बजे तक ही खुली रहेंगी. वहीं नाइट कर्फ्यू संध्या 8 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.
ये भी पढ़ें:बिहार में आज से Unlock 2.0: घर से निकलने से पहले जानें क्या खुला और कहां रहेगी पाबंदी
डीएम ने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की
नई गाइडलाइन के निर्देश का पालन करवाने के लिए खुद मुंगेर की डीएम रचना पाटिल, अनुमंडल पदाधिकारी खगेश चंद्र झा और एसपी जगुरनाथ रेड्डी सड़क पर सुबह से घूम रहे हैं. इस संबंध में डीएम ने लोगों से अपील कर कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, हमें और सतर्क रहने की जरूरत है. नई गाइडलाइन अगले एक सप्ताह तक के लिए ही है. आगे जो निर्देश दिया जाएगा, उसका अनुपालन जिले में भी करवाया जाएगा.
बिहार में कब-कब लगा लॉकडाउन?
आइये जानते हैं कि बिहार में कब-कब लॉकडाउन लगा है.
लॉकडाउन-1 : 5 मई से 15 मई तक
कोरोना के बढ़ते संक्रमण और संक्रमण पर रोक लगाने के लिए बिहार सरकार ने 5 मई को सबसे पहले पूरे प्रदेश में 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा था कि कैबिनेट के प्रस्ताव पर हमने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. लॉकडाउन के इसी चरण में सूबे में तमाम सेवाएं स्थगित कर दी गई. जिसे अब सिलसिलेवार शुरु किया जा रहा है.
लॉकडाउन-2 : 16 मई से 25 मई तक
लॉकडाउन-1 की मियाद खत्म होने से पहले ही 13 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी अवधि विस्तार कर दी था. लॉकडाउन-2 में पहले चरण के प्रतिबंधों को 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया था. यह 16 से 25 मई 2021 तक राज्य में प्रभावी था.
ये भी पढ़ें:UNLOCK-2.0 में पटना एयरपोर्ट से बढ़ाई जा सकती है विमानों की संख्या
लॉकडाउन-3 : 26 मई से 1 जून तक
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम नीतीश ने 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लाॅकडाउन लगाया गया था. उन्होने कहा था कि लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ने के कारण बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया था.
लॉकडाउन-4 : 2 जून से 8 जून तक
कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया था. उस दौरान व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी गई थी.