मुंगेर:नारी सशक्तिकरण की दिशा में जीविका के निरंतर बढ़ते कदम के साथ मुंगेर जिला में बिहार के प्रथम स्टेट आफ द आर्ट सिलाई प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र (Bihar first art sewing training center in Munger) का शुभारंभ किया गया है. गरीब दीदियों के रोजगारोन्मुखी की दिशा में गौरीपुर, सफियाबाद मुंगेर में अधिकार जीविका महिला सिलाई प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्रमील का पत्थर साबित होगा. यहां आधुनिक सिलाई मशीन पर जीविका दीदियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के उपरांत वे यहां से जुड़कर स्कूली ड्रेस का उत्पादन करेंगी और आर्थिक रूप से सबल बनेंगी. सरकार की इस पहल से महिलाएं काफी खुश हैं.
पढ़ें- बगहा में जीविका दीदियां हर एक दिन बना रहीं हैं 15 हजार मास्क, अच्छी हो रही है कमाई
मास्क निर्माण में अपनी उपयोगिता सिद्ध कर चुकी है जीविका दीदी:कोविड-19 महामारी के दौरान जीविका दीदी के द्वारा मास्क बनाने के क्रम में सराहनीय कार्य (Face Mask Making By Jeevika Didi In Bihar) किया गया था. राज्य सरकार के प्राप्त निर्देशानुसार जीविका दीदी के द्वारा सभी जिलों में वृहद पैमाने पर मास्क निर्माण कर विभिन्न सरकारी विभाग जैसे शिक्षा विभाग एवं पंचायती राज विभाग को जरूरत के अनुसार उपलब्ध कराया गया था.
मास्क निर्माण का टास्क जीविका दीदियों ने 100% पूरा किया था. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि, राज्य के समस्त सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के पोशाक (स्कूल यूनिफार्म) का निर्माण जीविका समूह से जुड़ी हुई महिलाओं द्वारा किया जाएगा. जिससे उन्हें जीविकोपार्जन उपलब्ध कराया जा सकेगा. इसी को ध्यान में रखते हुए जीविका ने राज्य में 25 स्टेट आफ द आर्ट सिलाई प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्रों की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया है.
पढ़ें- मसाला क्वीन सावित्री देवी ने कुछ यूं बदली अपने साथ कई महिलाओं की किस्मत
इन केन्द्रों में जीविका समूह की चयनित सदस्यों को सिलाई से संबंधित तकनीकी एवं पेशेवर प्रशिक्षण देश की प्रतिष्ठित संस्थाओं के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा. उसी क्रम में बिहार का प्रथम केंद्र मुंगेर में खोला गया है. यहां से प्रशिक्षण उपरांत उत्पादक समूह से जुड़ी हुई जीविका सदस्यों द्वारा उक्त प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र पर स्कूल यूनिफार्म का उत्पादन प्रारंभ किया जाना है.