मुंगेर: बिहार के मुंगेर में छात्रों के बंदका असर नहीं दिखा. RRB NTPC परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी से नाराज छात्रों का बिहार बंद ( Students Protest Against NTPC Results ) के समर्थन में जिले की सभी दुकानों को विपक्षी दल के नेता बंद कराते नजर आए. राजद के जिला अध्यक्ष देवकीनंदन सिंह, जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष पंपी यादव, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव सहित वाम दल के नेता आजाद चौक स्थित दुकानें बंद कराने निकले. शहर को बंद करा रहे विपक्षी दल के नेता हाथों में अपने-अपने दल का झंडा, पोस्टर-बैनर लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. मुंगेर में बंद का मिलाजुला असर रहा.
ये भी पढ़ें-बंद के दौरान बोले पप्पू यादव- RSS की भाषा बोल रहे खान सर, जब छात्र डंडे खा रहे थे वो कहां थे
मिली जानकारी के अनुसार, शहर की दुकानें खुली थी उन्हें बंद करने के लिए दुकानदारों से विपक्षी पार्टी के नेता आग्रह कर रहे थे. बंद समर्थक आजाद चौक, राजीव गांधी चौक, दीनदयाल चौक, गांधी चौक, पूरब सराय, बेकापुर, बड़ी बाजार, कौड़ा मैदान सहित शहर के प्रमुख इलाके में घूम-घूम कर दुकानें बंद कराते नजर आये. बंद के दौरान मुंगेर की सभी दुकानें खुली रही. बंद समर्थक जिधर से गुजरते थोड़ी देर के लिए दुकानदार, दुकान का शटर गिरा देते. जुलूस जैसे आगे बढ़ता दुकानदार अपनी दुकान खोलते दिखाए दिए.
शहर की स्थिति सामान्य नजर आई. बंद का कहीं असर नहीं दिख रहा. एनएच 80 पर भी गाड़ियां पूर्व की तरह बेरोकटोक चल रही थी. मुंगेर जिले के हवेली खड़कपुर, टेटियाबम्बर, तारापुर, संग्रामपुर, असरगंज, बरियारपुर, धरहरा, जमालपुर तथा मुंगेर सदर प्रखंड के सभी इलाके में बंद का असर सामान्य रहा. जिले के किसी भी इलाके में कोई छात्र बंद कराते नजर नहीं आए. बंद कराने वालों में केवल विपक्षी पार्टियों के ही नेता दिखे. केवल, जन अधिकार पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी, वाम दल के नेता ही सड़कों पर हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर जुलूस लेकर निकले जबकि कोई छात्र इसमें शामिल नहीं हुआ. बंद करा रहे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि आरआरबी एवं एनटीपीसी के में जो धांधली हुई है वह छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रहा है.